कौन हैं वो लोग ? जो अब भी दबाए बैठे हैं 84000 करोड़ रुपये के 2000 के नोटरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि अब जबकि कुल नोटों के 76 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं, तो फिलहाल करीब 84,000... https://www.aajtak.in/business/news/story/rbi-says-76-percent-of-2000-rupees-notes-received-by-banks-since-may-19-details-here-tutc-1727942-2023-07-03

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि अब जबकि कुल नोटों के 76 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं, तो फिलहाल करीब 84,000...

हैं, तो फिलहाल करीब 84,000 करोड़ मूल्य के 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में मौजूद बचे है 1    

आम आदमी के पास जो 2000 रुपये के नोट थे, वो करीब-करीब बैंक तक पहुंच चुके हैं. अब किसी से भी पूछो, यही कहेगा कि मेरे पास जो 2000 के नोट थे उसे बदल लिए य... .

 या फिर अपने बैंक खाते में जमा कर दिए. अब इक्का-दुक्का लोग ही 2000 के नोट बदलने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं. फिर कौन वो लोग जो अभी भी 84,000 करोड़ रुपये...

के 2000 के नोट दबाए बैठे हैं, या किसके पास अभी भी 24 फीसदी 2000 के नोट हैं? 

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने...

 ने देशभर के तमाम बैंकों में इन्हें जमा करने और बदलने की व्यवस्था भी की, जो लगातार जारी है. RBI ने वापस आए नोटों का डाटा पेश करते हुए बताया है कि

 सर्कुलेशन में मौजूजद 76 फीसदी 2,000 रुपये के नोट वापस आ चुके हैं. इनकी कुल वैल्यू 2.72 लाख करोड़ रुपये होती है.

अब तक 76% नोट बैंकों में वापस आए
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि 2000 रुपये के बड़े नोटों को सर्कुलेशन से बाहर किए जाने का असर दिख रहा है और   जिन लोगों के पास ये नोट मौजूद हैं, वे तेजी से इन्हें बैंकों में जमा करा रहे हैं. यही कारण है कि 19 मई से अब तक देश के तमाम बैंकों में कुल नोटों के 76 फीसदी वापस आ चुके हैं. गौरतलब है कि बीते 31 मार्च 2023 तक देश में कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट मौजूद थे. इनमें से 30 जून 2023 तक कुल.  3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट मौजूद थे. इनमें से 30 जून 2023 तक कुल 2.72 लाख करोड़ रुपये के नोटों की वापसी हो चुकी है.
 


Leave Comments

Top