जागरण न्यूज नेटवर्क, धार। मध्य प्रदेश के धार में ऐतिहासिक भोजशाला में एएसआई सर्वे गुरुवार को भी जारी रहा। सातवें दिन विशेषज्ञों ने आधुनिक उपकरणों के माध्यम से भोजशाला की छत की ऊपरी सतह का सर्वे किया और भोजशाला के 50 मीटर के दायरे में जो भी धरोहरें हैं, उन्हें रिकॉर्ड में दर्ज किया।

भोजशाला के भीतरी भाग के फर्श का सर्वे पूरा

भोजशाला के भीतरी भाग के फर्श का सर्वे पूरा कर लिया गया है। आगामी कुछ दिनों में भीतरी क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर खोदाई की जा सकती है। भोजशाला में तीन स्थानों पर नींव की जांच के लिए गहराई तक खोदाई हो चुकी है। कार्बन डेटिंग प्रक्रिया के पहले टीम कई तरह की सैंपलिंग भी कर रही है। यहां से प्राप्त नमूनों को लैब में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।