LSG vs DC Highlights : दिल्ली ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की, लखनऊ को छह विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 12 Apr 2024 11:40 PM IST

lsg vs dc live cricket score lucknow super giants vs delhi capitals ipl 2024 26th match at ekana stadium

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर - फोटो : IPL
IPL Live Cricket Score, LSG vs DC Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की। 

लाइव अपडेट

11:12 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : दिल्ली ने छह विकेट से जीता मुकाबला

आईपीएल 2024 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को विकेट से हराकर उनके जीत के रथ को रोक दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी हुई थी। पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर औ पृथ्वी शॉ के बीच 24 रन की साझेदारी हुई जिसे यश ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने वॉर्नर (8) को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन भेजा। वहीं, शॉ चार चौकों की मदद से 32 रन बनाने में कामयाब हुए। 

डेब्यू मैच में मैकगर्क ने लगाया अर्धशतक
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जैक फ्रेजर मैकगर्क और ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई जिसे नवीन-उल-हक ने तोड़ा। उन्होंने इस मैच में डेब्यू करने वाले मैकगर्क को 140 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। मैकगर्क ने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वहीं, पंत 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (15) और शाई होप (11) के बीच पांचवें विकेट के लिए 24 रन की नाबाद साझेदारी हुई। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए जबकि नवीन-उल-हक और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
10:55 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : दिल्ली को लगा चौथा झटका

दिल्ली को चौथा झटका रवि बिश्नोई ने 146 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत को आउट किया। वह चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाने में कामयाब हुए। अब टीम को जीत के लिए 27 गेंदों में 22 रन की जरूरत है।
10:51 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : मैकगर्क आउट हुए

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका नवीन-उल-हक ने जैक फ्रेजर मैकगर्क के रूप में दिया। वह 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 157.14 के स्ट्राइक रेट से दो चौके और पांच छक्के लगाए। मैकगर्क ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत और शाई होप मौजूद हैं। टीम को जीत के लिए 28 गेंदों में 22 रन की जरूरत है।
10:44 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : जैक फ्रेजर मैकगर्क ने लगाया अर्धशतक

जैक फ्रेजर मैकगर्क ने लखनऊ के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 31 गेंदों में पचासा पूरा किया। वह 32 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। अब तक उनके बल्ले से दो चौके और पांच छक्के निकल चुके हैं। वह दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके साथी बल्लेबाज ऋषभ पंत भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 136/2 है।
10:33 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 90/2

11 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। दिल्ली की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। ऋषभ पंत और जैक फ्रेजर मैकगर्क के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। टीम का स्कोर 90/2 है।
10:16 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : पृथ्वी शॉ हुए आउट

स्पिनर रवि बिश्नोई ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका देते हुए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आउट किया। पृथ्वी 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। पृथ्वी के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे हैं। उनके साथ जैक फ्रेजर मैकगर्क क्रीज पर मौजूद हैं। 
10:11 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : पृथ्वी-मैकगर्क ने संभाला

दिल्ली कैपिटल्स को सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शा और जैक फ्रेसर मैकगर्क ने संभाला और पावरप्ले समाप्त होने तक टीम ने एक विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। पृथ्वी फिलहाल 19 गेंदों पर 32 रन और मैकगर्क आठ गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
09:58 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : वॉर्नर हुए आउट

लखनऊ सुपरजाएंट्स के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका दिया। वॉर्नर नौ गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। 
09:53 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : तीन ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 22/0

शॉ और वॉर्नर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच तीन ओवर में 22 रन की साझेदारी हो चुकी है। शॉ के बल्ले से तीन चौके निकल चुके हैं। वहीं, छह रन बनाकर वॉर्नर नाबाद खेल रहे हैं।
09:44 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : दिल्ली की पारी शुरू हुई

दिल्ली की पारी शुरू हो गई है। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पारी का पहला ओवर लखनऊ की तरफ से अर्शद खान ने फेंका। एक ओवर के बाद टीम का स्कोर 7/0 है।
09:40 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : लक्ष्य का पीछा करने को दिल्ली तैयार

लखनऊ द्वारा दिए गए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने को दिल्ली तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
09:25 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : लखनऊ ने दिल्ली को दिया 168 रन का लक्ष्य

आईपीएल के 25वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए और दिल्ली को 168 रन का लक्ष्य थमाया। क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई, लेकिन खलील ने अपनी घातक गेंदबाजी से इसे तोड़ दिया। उन्होंने टीम को पहला झटका डिकॉक के रूप में दिया। वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद टीम को दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा जिन्हें भी खलील ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह मात्र तीन रन बना सके।

इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने प्रभावित किया। खलील के बाद कुलदीप यादव ने भी कहर बरपाया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदो में दो विकेट हासिल किए। पारी के आठवें ओवर में उन्होंने स्टोइनिस (8) और निकोलस पूरन (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद स्टार स्पिनर ने 10वें ओवर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को निशाना बनाया। वह 22 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर लौटे। वहीं, इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए दीप हुड्डा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्हें ईशांत शर्मा ने 90 रन के स्कोर पर आउट किया। 

इस मैच में लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम दिल्ली के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए क्रुणाल पांड्या सिर्फ तीन रन बना सके। 94 रन के स्कोर पर टीम ने सात विकेट खो दिए थे। ऐसे में आयुष बडोनी और अर्शद खान के बीच आठवें विकेट के लिए 73 रन की नाबाद साझेदारी हुई। इस दौरान बडोनी ने 55 रन की धुआंधार पारी खेली। इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 157.14 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का चौथा पचासा 31 गेंदों में लगाया। वहीं, अर्शद ने 20 रन बनाए। इस मैच में दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए जबकि खलील अहमद को दो सफलता हासिल हुई। वहीं, ईशांत और मुकेश ने एक-एक विकेट चटकाया।
09:05 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 121/7 है

दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा जा रहा है। फिलहाल क्रीज पर आयुष बडोनी 24 रन और अर्शद खान आठ रन बनाकर नाबाद हैं। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 121/7 है।
 
08:48 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : क्रुणाल पांड्या भी लौटे पवेलियन

लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बिखर गया है। टीम को सातवां झटका क्रुणाल पांड्या के रूप में लगा जो सिर्फ तीन रन बना सके। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 94/7 है।
08:42 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : लखनऊ का छठा विकेट भी गिरा

लखनऊ को छठा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा। ईशांत शर्मा ने अपने तीसरे ओवर में आउट किया। इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आए हुड्डा सिर्फ 10 रन बना सके। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 90/6 है।
08:29 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : केएल राहुल भी लौटे पवेलियन

चोट के बाद इस मैच में वापसी कर रहे कुलदीप यादव लखनऊ के खिलाफ जमकर कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने कप्तान केएल राहुल को 77 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। यह उनका तीसरा विकेट है। विकेटकीपर बल्लेबाज इस मैच में 39 रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 80/5 है।
08:15 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : कुलदीप ने दिए लखनऊ को लगातार दो झटके

कुलदीप यादव ने लखनऊ को तीसरा झटका दिया। उन्होंने अपने पहले ओवर में लगातार दो विकेट चटकाए। पहले उन्होंने स्टोइनिस को ईशांत शर्मा के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने निकोलस पूरन को बोल्ड किया। पूरन गोल्डन डक पर आउट हुए जबकि स्टोइनिस सिर्फ आठ रन बना सके। फिलहाल केएल राहुल और दीपक हु्ड्डा क्रीज पर मौजूद हैं। 7.4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 66/4 है। 
08:08 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : पॉवरप्ले में लखनऊ ने खोए दो विकेट

छह ओवर का खेल पूरा हो चुका है। लखनऊ ने दो विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं। खलील अहमद इस मैच में कहर बरपाते दिख रहे हैं। उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में दो विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस मौजूद हैं। 
07:59 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : देवदत्त पडिक्कल तीन रन बनाकर आउट हुए

लखनऊ को दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा। उन्हें खलील अहमद ने 41 रन के स्कोर पर आउट किया। पडिक्कल सिर्फ तीन रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस मौजूद हैं। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 47/2 है।
07:45 PM, 12-Apr-2024

LSG vs DC Live Score : लखनऊ का पहला विकेट गिरा

लखनऊ को पहला झटका खलील अहमद ने 28 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने क्विंटन डिकॉक को तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। सलामी बल्लेबाज 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पडिक्कल आए हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 28/1 है।

Leave Comments

Top