ईरान के इसराइल पर हमले के बाद क्या-क्या हुआ?

ईरान का इसराइल पर हमला

ईरान ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अपने धुर विरोधी देश इसराइल पर हमला किया.

इसराइली सेना ने रविवार को बताया कि ईरान ने 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें इसराइल पर दाग़ीं.

ईरान ने इसराइल पर पहली बार सीधा हमला किया है.

ईरान ने कहा कि इस हमले ने 'उसके सभी उद्देश्यों' को पूरा किया है और ये हमला एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में उसके वाणिज्य दूतावास पर हमले की प्रतिक्रिया है. इसराइल ने न तो इस हमले की पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया था.

इसराइल ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि वो विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं. हालांकि इसराइल ने सीरिया पर हाल के वर्षों में टार्गेटेड हमले करने की बात स्वीकार की थी.

इमेज कैप्शन, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान

इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा है कि इसराइल के सुरक्षा क्षेत्र के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूरी स्थिति का आकलन कर लिया गया है.

योआव गैलांट ने कहा, ‘’अमेरिका और बाकी सहयोगियों के साथ मिलकर हम इसराइल के क्षेत्र को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे हैं. बेहद ही मामूली नुकसान हुआ है.’’

इसराइल ने कहा कि वो सही समय पर ईरान से 'इसकी क़ीमत' वसूलेगा.

इसराइल के वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गांट्ज़ ने कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले कहा कि हम क्षेत्रीय स्तर पर एक गठजोड़ बनाएंगे और ईरान से अपने हिसाब से उपयुक्त समय पर इस हमले की क़ीमत वसूलेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि इसराइल पर ईरान का हमला एक व्यापक युद्ध की शक्ल नहीं लेगा.

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान कहा कि ईरान ने अपने पड़ोसियों और सहयोगियों को इसराइल पर हमले के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी.

उन्होंने कहा, "हमारे ऑपरेशन से क़रीब 72 घंटे पहले हमने अपने दोस्तों और इस क्षेत्र के पड़ोसियों को जानकारी दी थी कि ईरान की इसराइल के ख़िलाफ़ कार्रवाई निश्चित, अटल और वैध है."

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

भारत की प्रतिक्रिया

पश्चिमी एशिया की स्थिति पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया जारी की गई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पश्चिमी एशिया की स्थिति पर चिंता ज़ाहिर की है.

जारी बयान में कहा गया, ''इसराइल और ईरान के बीच तनाव की वजह से इस क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा है और हम इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं.''

''हम हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के ज़रिए समाधान निकालने की वकालत करते हैं.''विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल                           इमेज कैप्शन, वरालय के प्रवक्ता रणधीर जायवा

भारत की प्रतिक्रिया

पश्चिमी एशिया की स्थिति पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया जारी की गई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पश्चिमी एशिया की स्थिति पर चिंता ज़ाहिर की है.

जारी बयान में कहा गया, ''इसराइल और ईरान के बीच तनाव की वजह से इस क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा है और हम इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं.''

''हम हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के ज़रिए समाधान निकालने की वकालत करते हैं.''

इसराइली सांसद बोले- ईरान को जवाब देने के लिए सरकार में सर्वसम्मति है

इसराइली झंडा

इमेज स्रोत, Gtty Iagesइमेज कैप्शन, इसराइली झंडाइसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू की लिकुद पार्टी के सांसद हानोच मिल्विदस्की ने बीबीसी को बताया कि इसराइली सरकार में ईरान के हमले का जवाब देने के लिए सर्वसम्मति है.उन्होंने बीबीसी के न्यूज़आवर प्रोग्राम में कहा, "हमें पता था कि ये होने वाला है. ऐसी आशंका थी और हमने जिस तरह से इसे रोका है उसको लेकर खुशी है."उन्होंने कहा, " मुझे नहीं लगता कि इस सरकार में कोई भी ऐसा है जो प्रतिक्रिया नहीं देने की सलाह दे रहा हो."उनसे जब ये पूछा गया कि क्या इसराइल की वॉर कैबिनेट में भी इस तरह की सर्वसम्मति है तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल."ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान इस वॉर कैबिनेट का गठन किया गया था.उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि जो भी अपने सही दिलो-दिमाग में हो वो ये सोचे कि हम पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गईं और हम प्रतिक्रिया न दें."सांसद ने बीबीसी को बताया कि ये इसराइल के इतिहास का सबसे अहम समय है.


Leave Comments

Top