DC vs SRH Highlights : हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से हराया, नटराजन को मिले चार विकेट, मैकगर्क ने जड़ा पचासा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 20 Apr 2024 11:27 PM IST

DC vs SRH IPL Highlights : Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Match Scorecard Updates

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद लाइव स्कोर - फोटो : IPL

खास बातें

DC vs SRH Indian Premier League 2024 : आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर हैदराबाद को तेज शुरुआत दिलाई। हैदराबाद के लिए जहां हेड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं दिल्ली की ओर से मैकगर्क ने 15 गेंदों पर पचासा जड़ टीम की उम्मीदें कायम रखी थी, लेकिन अंत में हैदराबाद ने दिल्ली पर आसानी से जीत दर्ज की। 

लाइव अपडेट

11:13 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : हैदराबाद ने दिल्ली को हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के 32 गेंदों पर 89 रन, अभिषेक शर्मा के 12 गेंदों पर 46 रन और शाहबाज अहमद के 29 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 266 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने तूफानी पारी खेली और 18 गेंदों पर 65 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और टीम 19.1 ओवर में 199 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर 44 रन बनाए। हैदराबाद के लिए टी. नटराजन ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 25 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मैकगर्क ने तूफानी पारी खेल दिल्ली को संभाला और महज 15 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल के मौजूदा सीजन का सबसे तेज पचासा है। मैकगर्क ने इस सीजन अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। हालांकि मयंक मारकंडे ने मैकगर्क को आउट कर हैदराबाद को राहत दिलाई और इसके बाद दिल्ली नियमित रूप से अपने विकेट गंवाती रही और उसे एक और हार का सामना करना पड़ा। 

इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में केकेआर को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली की टीम एक स्थान खिसकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है। 
11:09 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : नटराजन को मिला चौथा विकेट

दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ा गई है और टीम ने 199 रन पर नौ विकेट गंवा दिए हैं। नटराजन ने कुलदीप यादव को आउट कर दिल्ली को नौवां झटका दिया। कुलदीप खाता खोले बिना आउट हुए। दिल्ली को अब एक ओवर में 68 रनों की जरूरत है और पंत के साथ मुकेश कुमार क्रीज पर मौजूद हैं। 
11:06 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : नटराजन ने नॉर्त्जे को पवेलियन भेजा

टी. नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एनरिच नॉर्त्जे को आउट किया। दिल्ली को इस तरह आठवां झटका लगा। नटराजन का इस मैच का यह तीसरा विकेट है। नॉर्त्जे खाता खोले बिना आउट हुए। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं और उनका साथ देने कुलदीप यादव आए हैं। दिल्ली को नौ गेंदों पर 68 रनों की जरूरत है। 
11:04 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : अक्षर पटेल आउट हुए

टी. नटराजन ने अक्षर पटेल को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को सातवां झटका दिया। अक्षर आठ गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। पंत हालांकि क्रीज पर मौजूद हैं। 
11:00 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : क्रीज पर टिके पंत

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत टिककर खेल रहे हैं। दिल्ली को हालांकि 18 गेंदों पर 79 रन बनाने हैं और उसके चार विकेट शेष हैं। पंत 30 गेंदों पर 35 रन और अक्षर पटेल पांच गेंदों पर चार रन बनाकर खेल रहे हैं। 
10:46 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : ललित यादव पवेलियन लौटे

टी. नटराजन ने ललित यादव को बोल्ड कर दिल्ली कैपिटल्स को छठा झटका दिया। ललित आठ गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद छह विकेट पर 166 रन बनाए हैं और उसे 30 गेंदों पर 101 रन बनाने हैं। क्रीज पर फिलहाल पंत 23 गेंदों पर 19 रन बनाकर मौजूद हैं। 
10:32 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दिल्ली को पांचवां झटका

नीतीश रेड्डी ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका दिया। स्टब्स 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर फिलहाल टीम के कप्तान ऋषभ पंत टिके हुए हैं और उनका साथ देने ललित यादव आए हैं। 
10:14 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : पोरेल पवेलियन लौटे

मयंक मारकंडे ने हैदराबाद को चौथी सफलता दिलाते हुए अभिषेक पोरेल को आउट किया। पोरेल 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउठ हुए। मारकंडे का इस मैच का यह दूसरा विकेट है। क्रीज पर अब कप्तान ऋषभ पंत उतरे हैं और उनके साथ ट्रिस्टन स्टब्स मौजूद हैं। दिल्ली ने नौ ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 136 रन बना लिए हैं। उस अब 66 गेंदों पर 131 रन बनाने हैं। 
10:06 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : मैकगर्क पवेलियन लौटे

मयंक मारकंडे ने मैकगर्क को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका दिया। मैकगर्क 18 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने महज 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जो इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है। पचासा पूरा करने के बाद मैकगर्क ने मयंक मारकंडे को निशाना बनाया और उनके ओवर में तीन छक्के लगाए, लेकिन इस ओवर की अंतिम गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। 
10:04 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : मैकगर्क ने जड़ा आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज मैकगर्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ दिल्ली ने 40 गेंदों पर 100 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है। मैकगर्क ने इसी के साथ आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ा जिन्होंने इस सीजन 16 गेंदों पर पचासा पूरा किया था। 
09:59 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दिल्ली की तेज शुरुआत

शुरुआती झटकों के बीच जैक फ्रेजर मैकगर्क ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दिल्ली को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में दमदार बल्लेबाजी की। दिल्ली ने पावरप्ले खत्म होने के बाद दो विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। मैकगर्क 13 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
09:41 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा

दिल्ली को दूसरा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा जो इस मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे थे। वह सिर्फ एक रन बना सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अभिषेक पोरेल आए। उनका साथ देने के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क क्रीज पर मौजूद हैं।
09:35 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दिल्ली को लगा पहला झटका

दिल्ली को पहला झटका वॉशिंगटन सुंदर ने दिया। उन्होंने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट किया। उन्होंने लगातार चार गेंदों पर चार चौके लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए डेविड वॉर्नर मौजूद हैं।
09:31 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दिल्ली की पारी शुरू हुई

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर उतरे हैं। दोनों जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। पारी का पहला ओव वॉशिंगटन सुंदर फेंक रहे हैं।
09:16 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दिल्ली को मिला 267 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी के बाद शाहबाज अहमद के अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हैदराबाद ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 266 रन बनाए। हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, जबकि शाहबाज 29 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों के सहारे 59 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिए। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए हेड और अभिषेक ने धुआंधार पारी खेली और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 125 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का पावरप्ले में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर केकेआर के नाम था जिन्होंने 2017 में आरसीबी के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 105 रन बनाए थे। हेड और अभिषेक ने हर गेंदबाज को निशाने पर लिया। हेड ने 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो इस सीजन का संयुक्त रूप से सबसे तेज पचासा है। हेड और अभिषेक ने पावरप्ले में जिस तरह बल्लेबाजी की उसे देखकर लग रहा था कि हैदराबाद की टीम एक बार फिर अपना रिकॉर्ड तोड़ेगी और आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर बनाएगी, लेकिन कुलदीप यादव ने पावरप्ले खत्म होने के तुरंत बाद अभिषेक शर्मा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अभिषेक 12 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई और देखते ही देखते टीम ने चार विकेट गंवा दिए। 

कुलदीप ने हेड को शतक बनाने से भी रोका। हालांकि शाहबाज अहमद ने अंत में विस्फोटक पारी खेली और टीम का स्कोर 260 के पार पहुंचाया। हैदराबाद की टीम आईपीएल इतिहास की एकमात्र टीम बन गई है जिसने तीन बार 250 रन से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। हैदराबाद ने इससे पहले इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन और आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 
09:09 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दिल्ली को मिली छठी सफलता

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अब्दुल समद को आउट कर हैदराबाद को छठा झटका दिया है। समद आठ गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद ने 250 रन का स्कोर पार कर लिया है और उसकी पारी खत्म होने में पांच गेंद शेष रह गई हैं। 
08:56 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : कुलदीप ने नीतीश रेड्डी को आउट किया

कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए हैदराबाद को पांचवां झटका दिया। कुलदीप ने सेट हो चुके नीतीश रेड्डी को आउट किया। नीतीश 27 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप ने इस तरह मैच में चार विकेट लिए और दिल्ली को वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई। हैदराबाद ने 17 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। शाहबाज अहमद का साथ देने अब्दुल समद क्रीज पर उतरे हैं। 
08:43 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : हैदराबाद के 200 रन पूरे

सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए 200 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया। हैदराबाद ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। क्रीज पर नीतीश रेड्डी 26 रन और शाहबाज अहमद 24 गेंद बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 
08:30 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दिल्ली ने की वापसी

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अगुआई में दिल्ली के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को झटके दिए और मैच में वापसी की। हैदराबाद ने पावरप्ले में तूफानी शुरुआत की थी, लेकिन अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद उसकी रन गति धीमी पड़ गई है। 13 ओवर की समाप्ति के बाद हैदराबाद ने चार विकेट पर 184 रन बना हैं। हैदराबाद के लिए नीतीश रेड्डी और शाहबाज अहमद क्रीज पर मौजूद हैं। 
08:17 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दिल्ली को मिली चौथी सफलता

अच्छी शुरुआत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई है और टीम ने चार विकेट गंवा दिए हैं। कुलदीप यादव के ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजने के बाद अक्षर पटेल ने हेनरिच क्लासेन को बोल्ड कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया है। पावरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी करने वाली हैदराबाद को कुलदीप और अक्षर ने बैकफुट पर ला दिया है। क्रीज पर फिलहाल नीतीश रेड्डी और शाहबाज अहमद मौजूद हैं। 

Leave Comments

Top