CSK vs LSG: लखनऊ ने चेन्नई को छह विकेट से हराया, ऋतुराज के शतक पर स्टोइनिस की 124 रन की पारी पड़ी भारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 23 Apr 2024 11:37 PM IST

CSK vs LSG IPL Live Score: Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants Match Scorecard Updates

मार्कस स्टोइनिस - फोटो : IPL/BCCI

खास बातें

CSK vs LSG Indian Premier League 2024 Highlights :  आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से था। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। दोनों का पिछला मुकाबला भी एक-दूसरे के खिलाफ था। उस मैच में लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ आठ विकेट से जीत हासिल की थी। अब उन्होंने चेन्नई के होम ग्राउंड पर भी उन्हें हरा दिया है। लखनऊ के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई ने 210 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

लाइव अपडेट 11:30 PM, 23-Apr-2024

लखनऊ ने चेन्नई को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मैच में हरा दिया है। अपने होम ग्राउंड इकाना में आठ विकेट से हराने के बाद अब लखनऊ ने चेपॉक में चेन्नई को छह विकेट से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने चार विकेट पर 210 रन बनाए थे। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मार्कस स्टोइनिस 63 गेंद में 124 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। उन्होंने चेन्नई को रिप्लेस किया, जो लुढ़क कर पांचवें स्थान पर आ गई है। चेन्नई को अगला मैच 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है, जबकि लखनऊ की टीम 27 अप्रैल को इकाना में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।
11:09 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: निकोलस पूरन आउट

17वें ओवर में 158 के स्कोर पर लखनऊ को चौथा झटका लगा। मथीशा पथिराना ने निकोलस पूरन को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। वह 15 गेंद में 34 रन बना सके। पूरन ने स्टोइनिस के साथ 34 गेंद में 70 रन की साझेदारी की। 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर चार विकेट पर 163 रन है। फिलहाल स्टोइनिस शतक के करीब हैं। उनके साथ दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं। लखनऊ को 18 गेंद में 47 की जरूरत है।
10:57 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: स्टोइनिस-पूरन क्रीज पर

15 ओवर के बाद लखनऊ ने तीन विकेट पर 137 रन बना लिए हैं। लखनऊ को 30 गेंद में 74 रन की जरूरत है। फिलहाल मार्कस स्टोइनिस 47 गेंद में 86 रन और निकोलस पूरन नौ गेंद में 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10:34 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: लखनऊ को तीसरा झटका

11वें ओवर में मथिशा पथिराना ने देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड किया। 88 के स्कोर पर लखनऊ को तीसरा झटका लगा। पडिक्कल 19 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। अब लखनऊ को 54 गेंद में 123 रन की जरूरत है। फिलहाल मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं। स्टोइनिस अर्धशतक लगा चुके हैं।
10:21 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: स्टोइनिस की तूफानी बल्लेबाजी

नौ ओवर के बाद लखनऊ ने दो विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। फिलहाल देवदत्त पडिक्कल 13 गेंद में 11 रन और मार्कस स्टोइनिस 25 गेंद में 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 27 गेंद में 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। स्टोइनिस छह चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। लखनऊ को अब 66 गेंद में 133 रन की जरूरत है।
10:17 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: स्टोइनिस ने संभाली पारी

आठ ओवर के बाद लखनऊ ने दो विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं। फिलहाल स्टोइनिस 22 गेंद में 38 रन और देवदत्त पडिक्कल 10 गेंद में सात रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10:00 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: लखनऊ को दूसरा झटका

लखनऊ को पांचवें ओवर में 33 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। मुस्तफिजुर रहमान ने केएल राहुल को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। राहुल 14 गेंद में 16 रन बना सके। पांच ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 33 रन है। फिलहाल देवदत्त पडिक्कल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं।
09:56 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: राहुल-स्टोइनिस क्रीज पर

चार ओवर के बाद लखनऊ ने एक विकेट गंवाकर 29 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान केएल राहुल 10 गेंद में 12 रन और मार्कस स्टोइनिस 11 गेंद में 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्विंटन डिकॉक खाता नहीं खोल सके थे। उन्हें दीपक चाहर ने आउट किया था।
09:36 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: लखनऊ की पारी शुरू

लखनऊ की पारी शुरू हो चुकी है। क्विंटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल क्रीज पर आए। चेन्नई के लिए पहले ओवर में दीपक चाहर गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर डिकॉक को बोल्ड किया। लखनऊ को शून्य पर पहला झटका लगा। चाहर की गेंद डिकॉक के बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स पर जा लगी। फिलहाल राहुल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं। एक ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक रन पर एक विकेट है।
09:19 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: चेन्नई ने 210 रन बनाए

चेन्नई ने लखनऊ के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद में 108 रन की पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 27 गेंद में 66 रन बनाए। धोनी ने एक गेंद खेली और चार रन बनाए। उन्हेें पारी की आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी का मौका मिला और चौका लगाया। ऋतु ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, शिवम ने अपनी पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाए। ऋतु के आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक रहा। वहीं, दुबे ने नौवां अर्धशतक लगाया।
09:05 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: ऋतुराज का शतक

कप्तान ऋतुराज ने 56 गेंद पर अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 18वें ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। यह इस सीजन का छठा शतक रहा। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 178 रन है। ऋतुराज 58 गेंद पर 107 रन और शिवम दुबे 18 गेंद पर 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 37 गेंद पर 77 रन की साझेदारी हो चुकी है।
08:58 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: शिवम की तूफानी बल्लेबाजी

16 ओवर के बाद चेन्नई ने तीन विकेट गंवाकर 154 रन बना लिए हैं। फिलहाल शिवम दुबे 15 गेंद में 37 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 49 गेंद में 86 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शिवम ने इस ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े। यश के इस ओवर में चेन्नई ने 19 रन बटोरे। ऋतुराज अपने दूसरे आईपीएल शतक के करीब हैं।
08:32 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: चेन्नई को तीसरा झटका

चेन्नई को 12वें ओवर में 101 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मोहसिन खान ने रवींद्र जडेजा को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वह 19 गेंद में 16 रन बना सके। जडेजा ने कप्तान ऋतुराज के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 102 रन है। ऋतुराज के साथ शिवम दुबे क्रीज पर हैं।
08:16 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: कप्तान ऋतुराज का अर्धशतक

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंद पर आईपीएल करियर का 17वां अर्धशतक जड़ दिया। इस सीजन ऋतुराज शानदार फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने कप्तानी का दायित्व शानदार तरीके से संभाला है और अपनी बल्लेबाजी में दबाव नहीं आने दिया। नौ ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 74 रन है। फिलहाल ऋतुराज 50 रन और जडेजा 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
07:57 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: चेन्नई को दूसरा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स को छठे ओवर में 49 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। यश ठाकुर ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा। दीपक हुड्डा ने मिचेल का शानदार कैच लपका। उन्होंने 10 गेंद में 11 रन की पारी खेली। मिचेल ने कप्तान ऋतुराज के साथ 45 रन की साझेदारी की। फिलहाल ऋतुराज के साथ रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए हैं। छह ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 49 रन है। अजिंक्य रहाणे फिर फ्लॉप हुए और एक रन बना सके।
07:45 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: ऋतुराज-मिचेल क्रीज पर

तीन ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने एक विकेट गंवाकर 25 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ नौ गेंद में 16 रन और डेरिल मिचेल छह गेंद में आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई को एकमात्र झटका रहाणे के रूप में लगा। उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा।
07:35 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: चेन्नई को पहला झटका

चेन्नई को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा। मैट हेनरी की गेंद पर बड़े शॉट के चक्कर में रहाणे के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर राहुल ने बेहतरीन कैच लपका। फिलहाल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं।
07:31 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: चेन्नई की पारी शुरू

चेन्नई की पारी की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच में अजिंक्य रहाणे के साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग के लिए उतरे हैं। वहीं, लखनऊ के लिए मैट हेनरी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। एक ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट गंवाकर चार रन है।
07:03 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथिशा पथिराना। (इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर)

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। (इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, यद्धवीर सिंह चरक, एम सिद्धार्थ)
07:00 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: लखनऊ ने जीता टॉस

चेन्नई के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राहुल ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, चेन्नई के कप्तान ऋतुराज ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। खराब फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र की जगह डेरिल मिचेल की वापसी हुई है। लखनऊ के चार विदेशी खिलाड़ी- क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और मैट हेनरी हैं। वहीं, चेन्नई के चार विदेशी खिलाड़ी- डेरिल मिचेल, मोईन अली, मुस्तफिजुर रहमान और मिचेल सैंटनर हैं।

Leave Comments

Top