LSG vs RR Highlights : राजस्थान ने लखनऊ को सात विकेट से हराया, सैमसन और जुरेल ने जड़े नाबाद अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 27 Apr 2024 11:20 PM IST

LSG vs RR IPL Highlights: Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals Match Scorecard Updates

लखनऊ सुपरजाएंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर - फोटो : IPL

खास बातें

LSG vs RR Indian Premier League 2024 : राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स को एकतरफा अंदाज में हराया। राजस्थान की नौ मैचों में यह आठवीं जीत है और वह अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। इसी के साथ राजस्थान ने प्लेऑफ के लिए अपना दावा बेहद मजबूत कर लिया है। 

लाइव अपडेट

11:09 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : राजस्थान की लखनऊ पर बड़ी जीत

कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को सात विकेट से हराया। राजस्थान की यह नौ मैचों में आठवीं जीत है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के अर्धशतकों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राजस्थान ने सैमसन और जुरेल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी से एक ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गई है। राजस्थान नौ मैचों में आठ जीत और एक हार के साथ 16 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि मुकाबला हारने के बाद केएल राहुल की अगुआई वाली टीम पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर है। 
11:02 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : सैमसन और जुरेल ने लगाए अर्धशतक

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन करते अर्धशतक जड़े। पहले सैमसन ने छक्के के साथ अपना पचासा पूरा किया और फिर जुरेल ने भी अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है। राजस्थान को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 11 रन बनाने हैं।  
10:51 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : सैमसन-जुरेल की शानदार साझेदारी

कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी कर राजस्थान को मुसीबत से उबारा। दोनों बल्लेबाजी की बेहतरीन साझेदारी के दम पर राजस्थान ने 16 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। सैमसन 44 रन और जुरेल 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 16वें ओवर में इस मैच का अपना पहला ओवर डालने आए रवि बिश्नोई महंगे साबित हुए और सैमसन तथा जुरेल ने उनके इस ओवर से 16 रन निकाले। राजस्थान को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 37 रनों की जरूरत है। 
10:35 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : सैमसन क्रीज पर मौजूद

कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान को झटकों से उबारा। राजस्थान ने 13 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। सैमसन 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि ध्रुव जुरेल 16 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 
10:15 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : अमित मिश्रा ने पराग को आउट किया

स्पिनर अमित मिश्रा ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रियान पराग को आउट कर राजस्थान को तीसरा झटका दिया है। पराग 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। अच्छी शुरुआत के बाद लखनऊ ने राजस्थान की पारी लड़खड़ा दी है। 
10:03 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : यशस्वी भी आउट हुए

पावरप्ले खत्म होने के बाद राजस्थान को दूसरा झटका लगा है। यशस्वी जायसवाल भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं। यशस्वी 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। सातवां ओवर डालने आए मार्कस स्टोइनिस ने पहली ही गेंद पर यशस्वी को आउट किया। राजस्थान ने रियान पराग को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा है। उनके साथ कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं। 
09:59 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : बटलर पवेलियन लौटे

तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने जोस बटलर को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया। बटलर 18 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। बटलर ने यशस्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, यश ठाकुर पावरप्ले में लखनऊ को पहली सफलता दिलाने में सफल रहे। राजस्थान ने पावरप्ले समाप्त होने के बाद एक विकेट पर 60 रन बनाया है। यशस्वी 17 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने क्रीज पर कप्तान संजू सैमसन उतरे हैं।  
09:45 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : राजस्थान की सधी शुरुआत

यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने राजस्थान को सधी हुई शुरुआत दिलाई है। राजस्थान ने तीन ओवर की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। यशस्वी 18 रन और बटलर नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 
09:33 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : राजस्थान का पारी शुरू

राजस्थान की पारी शुरू हो चुकी है और यशस्वी जायसवाल के साथ जोस बटलर पारी का आगाज करने उतरे हैं। लखनऊ के लिए मैट हेनरी गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं। 
09:16 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : राजस्थान को मिला 197 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने कप्तान केएल राहुल 76 और दीपक हुड्डा के 50 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने राहुल और दीपक हुड्डा के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट झटके और इस मैच में वह अपनी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। 

राजस्थान को ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने शुरुआती सफलताएं दिलाई थी। बोल्ट ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर क्विटंन डिकॉक को बोल्ड किया। इसके बाद संदीप ने पिछले मैच के शतकधारी मार्कस स्टोइनिस को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर लखनऊ की पारी लड़खड़ा दी। हालांकि, कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। लखनऊ के लिए इस मैच की यह सबसे बड़ी साझेदारी रही जिसने टीम को मुश्किल से उबारा। पहले राहुल ने अर्धशतक जड़ा और इसके कुछ समय बाद दीपक हुड्डा ने भी 30 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन ने हुड्डा को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया।

इसके बाद संदीप ने निकोलस पूरन (11) और आवेश खान ने राहुल को आउट कर राजस्थान की वापसी कराई। लखनऊ ने 200 रन का आंकड़ा पूरा करने की तमाम कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। आयुष बदोनी 13 गेंदों पर 18 रन और क्रुणाल पांड्या 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
09:03 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : केएल राहुल की पारी समाप्त

तेज गेंदबाज आवेश खान ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी का अंत किया। शतक की ओर बढ़ रहे राहुल कैच थमा बैठे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। राहुल 48 गेंदों पर 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लखनऊ ने इस तरह फिलहाल पांच विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। 
08:52 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : निकोलस पूरन पवेलियन लौटे

संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए निकोलस पूरन को आउट कर राजस्थान को चौथी सफलता दिलाई। संदीप ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन को कैच आउट कराया। पूरन 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर फिलहाल कप्तान केएल राहुल के साथ आयुष बदोनी मौजूद हैं। 
08:49 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : लखनऊ ने पूरे 150 रन

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 15 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 150 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान केएल राहुल 43 गेंदों पर 71 रन और निकोलस पूरन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले, दीपक हुड्डा और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और दीपक ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन अश्विन ने हुड्डा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया था। 
08:34 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : अश्विन ने दिलाई सफलता

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दीपक हुड्डा को आउट कर राजस्थान को तीसरी सफलता दिलाई। दीपक हुड्डा ने केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार साझेदारी निभाई और अर्धशतक भी पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी की, लेकिन अश्विन ने इस पार्टनरशिप का अंत किया। दीपक हुड्डा 31 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। 
08:32 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : दीपक हुड्डा का पचासा

कप्तान केएल राहुल के बाद दीपक हुड्डा ने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पचासा जड़ दिया है। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हो चुकी है। 
08:20 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : राहुल ने लगाया अर्धशतक

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। उन्होंने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और मुश्किल समय में एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी पारी खेली। 
08:10 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : राहुल और हुड्डा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इन दोनों बल्लेबाजों की सधी हुई बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ ने सात ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। राहुल 28 गेंदों पर 45 रन और दीपक हुड्डा 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। राहुल ने इस तरह आईपीएल में ओपनर के तौर पर 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं। 
08:00 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : केएल राहुल ने लखनऊ को संभाला

कप्तान केएल राहुल ने शुरुआती झटकों से उबारते हुए लखनऊ को संभाला। राहुल का साथ दीपक हुड्डा ने बखूबी दिया। दोनों बल्लेबाजों की सधी हुई बल्लेबाजी की मदद से पावरप्ले खत्म होने के बाद दो विकेट पर 46 रन बनाए। राहुल 19 गेंदों पर 20 रन और दीपक हुड्डा 10 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 
07:42 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : राजस्थान को मिली दूसरी सफलता

तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। क्विटंन डिकॉक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे स्टोइनिस इस मैच में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके और संदीप ने उन्हें खाता खोले बिना पवेलियन लौटाया। लखनऊ की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही है और टीम ने 11 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल कप्तान केएल राहुल के साथ दीपक हुड्डा क्रीज पर मौजूद हैं। 
07:34 PM, 27-Apr-2024

LSG vs RR Live : लखनऊ को लगा पहला झटका

तेज गेंदबाज टेंट बोल्ट ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया। डिकॉक ने बोल्ट की शुरुआती दो गेंदों पर चौका जड़ा, लेकिन तीसरी गेंद पर बोल्ड ने डिकॉक की गिल्लियां बिखेर दी। डिकॉक तीन गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। 
 
 

 

 


Leave Comments

Top