हिन्दू ग्राम के बाद अब उठी मुस्लिम, सिख ग्राम बनाने की मांग

भाजपा विधायक ने किया विरोध,
भोपाल। प्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वरधाम में देश का पहला हिंदू ग्राम बनाने की आधारशिला रखी गई है। वहीं हिंदू ग्राम बनाने की आधारशिला के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने हिंदू गांव की तरह मुस्लिम, ईसाई और सिख गांव बनाने की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने मुख्यमंत्री से यह मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि आदरणीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, यदि देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने व बनाने की अनुमति देता है तो मुझे भी मुस्लिम गांव, ईसाई गांव व सिख गांव बनाने की अनुमति दी जाए।
बता दें कि हाल ही में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू ग्राम बनाने की आधारशिला रखी है। उन्होंने कहा कि बागेश्वरधाम जनसेवा समिति सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी, जिस पर भवनों का निर्माण होगा। कहा कि पहले ही दिन दो परिवारों ने यहां बसने की सहमति दी और कागजी प्रक्रिया पूरी की। इसके अलावा 50 लोग हिंदू ग्राम में घर बनाने आगे आए हैं।
परंपरागत है हिन्दू गांव
कांग्रेस प्रवक्ता की इस मांग पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। शर्मा ने कहा कि हिंदू गांव परंपरागत हैं, कांग्रेस पगला गई है। हिंदू गांव की परिकल्पना यह है कि सब सुरक्षित रहें। बहन बेटी आजादी के साथ घूम सकें। शिवजी महाराज, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद, तेगबहादुर, गौतम बुद्ध, गुरुनानक, राम-कृष्ण, महावीर यही हिंदू हैं। इनसे किसी को खतरा नहीं है। पाप मत करना, बेटियों को मत छेड़ना, देश का तिरंगा मत जलाना, सेना पर पत्थर नहीं फेंकना, फिर किसी को डर नहीं है।
भाजपा ने धारदार साम्प्रदायिक हथियार बना दिया शास्त्री को
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि नैरेटिव सेट करने के लिए भाजपा ने इनको अपना नया पैना और धारदार साम्प्रदायिक हथियार बना दिया है। कभी ऋतंभरा, कभी उमा भारती, अब नए औजार शास्त्री हैं। ये बीजेपी की कार्यकर्ता के रूप में काम न करें। उनकी प्रतिष्ठा है अपनी प्रतिष्ठा धूमिल होने से बचाएं। धीरेंद्र शास्त्री संत हैं भाजपा के कार्यकर्ता नहीं। नायक ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को हिंदू ग्राम बनाना है, तो बहुत सरल है। परेशान क्यों हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के पास चले जाएं, भाजपा से संविधान में संशोधन करवाकर, लोकसभा में पारित करवा दें।
 


Leave Comments

Top