भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले की जांच में शामिल एक और अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जनवरी 2024 में भोपाल आए आयकर के जॉइंट डायरेक्टर को मुंबई भेज दिया गया है। इसके पहले लोकायुक्त और ईडी में भी तबादले हुए हैं। आदेश राय की अगुवाई वाली आयकर विभाग की टीम ने मेंडोरी के जंगल में कार से 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए कैश जब्त किया था।
भोपाल में आयकर के जॉइंट डायरेक्टर आदेश राय ने करीब 8 महीने काम किया। छोटे से कार्यकाल में उन्होंने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आदेश राय की अगुवाई में आयकर ने सौरभ शर्मा और राजेश शर्मा के ठिकानों पर 50 से अधिक छापेमारी की थी। इसके पहले ईडी के डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव को दिल्ली भेज दिया गया था। इसके पहले 23 मार्च को एक आदेश जारी कर लोकायुक्त संगठन में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए थे। लोकायुक्त के प्रभारी महानिदेशक जयदीप प्रसाद को अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक एसआरसीबी का दायित्व सौंपा गया था। इसके अलावा, योगेश देशमुख को लोकायुक्त संगठन के प्रभारी महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।