Amazon से ऑर्डर किए सोने के 14 सिक्के, पार्सल मिला तो उन्हें निकालकर खाली डिब्बा कर दिया रिटर्न

भोपाल में एक जालसाज ने ऑनलाइन सोने के सिक्के ऑर्डर कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपी ने ई-कामर्स वेबसाइट से सोने के सिक्के मंगवाए और डिलेवरी ब्वॉय को लालच देकर पार्सल खोला और सिक्के निकाल लिए। इसके बाद, उसने ऑर्डर रिटर्न कर दिए और उसे पूरी राशि वापस मिल गई।

By Prashant Pandey Edited By: Prashant Pandey Publish Date: Mon, 07 Apr 2025 12:56:28 PM (IST) Updated Date: Mon, 07 Apr 2025 01:37:14 PM (IST)

HighLights

  1. ऑनलाइन ऑर्डर और धोखाधड़ी की घटना।
  2. डिलेवरी ब्वॉय को दिया 500 रुपये का लालच।
  3. कुरियर कंपनी ब्लू डार्ट ने दर्ज कराया केस।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल में एक जालसाज ने ऑनलाइन सोने के सिक्के ऑर्डर करने के बहाने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। उसने ऑनलाइन ई-कामर्स वेबसाइट से सोने के सिक्के ऑर्डर किए। पार्सल मिलने पर ठग ने डिलेवरी ब्वाय को रुपयों का लालच देकर पैकिंग खोली और उसमें से सोने के सिक्के निकाल लिए।साथ ही ऑर्डर को तुरंत रिटर्न कर दिया। जिससे उसके ऑर्डर के रुपये भी ऑनलाइन वापस मिल गए और सिक्के भी। वहीं, कंपनी को जब रिटर्न ऑर्डर का पार्सल खाली मिला तो उन्होंने डिलेवरी कंपनी से जवाब मांगा, जिसके बाद डिलेवरी कंपनी की शिकायत पर चूनाभट्टी थाने में आर्डर करने वाले आरोपित और डिलेवरी ब्वाय के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

सिक्के के दो अलग-अलग ऑर्डर दिए थे

एसआई योगेश सिसोदे ने बताया कि अक्टूबर 2024 में विजय नाम के व्यक्ति ने ई-कामर्स वेबसाइट एमेजन से सोने के सिक्के के दो अलग-अलग आर्डर दिए थे। गौरतलब है कि उसने एक ऑर्डर में आठ सिक्के और दूसरे में छह सिक्कों का ऑर्डर दिया था।

naidunia_image

वहीं, दोनों ऑर्डर के लिए चूनाभट्टी क्षेत्र की अलग-अलग लोकेशन दी गई थीं। तय समय पर कंपनी ने विजय को ऑर्डर डिलेवर कर दिया। लेकिन ऑर्डर प्राप्त करने के बाद विजय ने डिलेवरी ब्वाय मनीष कार्तिकार को पार्सल खोलने के एवज में 500 रुपये का लालच दिया। और उसने पार्सल खोलकर उसमें से सोने के सिक्के निकाल लिए और खाली पार्सल पकड़ा दिया।

राशि भी वापस मिल गई

इधर, उसने दोनों ऑर्डर ऑनलाइन रिटर्न भी कर दिए, जिससे की उसे आर्डर की राशि भी वापस मिल गई। कंपनी में ऑर्डर वापस पहुंचा तो दोनों पार्सल के कुल 14 सोने के सिक्के गायब मिले। जिसके बाद कुरियर कंपनी ब्लू डार्ट से संपर्क किया गया।

naidunia_image

कंपनी ने मामले की शिकायत चूनाभट्टी थाने में की। जांच में सामने आया कि ऑर्डर करने वाले आरोपित विजय ने फर्जी डिलेवरी एड्रेस दिया था। वह उन स्थानों पर रहता ही नहीं है। जबकि डिलेवरी ब्वाय ने रुपयों के लालच में उसे पार्सल खोलने की अनुमति दी।

डिलेवरी ब्वाय पर अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है। जबकि विजय के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ है। पुलिस को उसकी तलाश है।


Leave Comments

Top