न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by:
पवन पांडेय Updated Mon, 07 Apr 2025 09:34 PM
Tariff on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की गई और उन्हें अपना खास दोस्त बताया गया है। लेकिन जब ये बात दोनों देशों के संबंध खासकर व्यापार शुल्क की हो तो, ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाया है और यही वजह है कि ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी का व्यापार शुल्क लगाया है। तो आखिरकार ट्रंप अपने खास लोगों के खिलाफ कड़े फैसले क्यों ले रहे हैं, इन सभी मुद्दों पर अमर उजाला ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड से खास चर्चा की है।
2 अप्रैल 2025 का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है, जिस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से दुनिया के तमाम देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाया गया। भारत इससे भी अछूता नहीं है। दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद ट्रंप की तरफ से कई अहम फैसले ले गए हैं। उन्हीं फैसलों पर अमर उजाला के प्रणय उपाध्याय ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड से एक्सक्लूसिव बातचीत की है।
- सवाल- ट्रंप के फैसलों से भारत में खलबली मची है, आज शेयर बजारों में उथल-पुथल है, प्रवासियों का मुद्दा और बच्चे जो अमेरिका पढ़ाई करने गए हैं उनके वीजा को लेकर भी काफी चिंता है।
- जवाब- अमेरिका भारत के साथ अपनी दोस्ती को बहुत महत्वपूर्ण मानता है। आपने देखा राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी। हम समझते है कि भारत के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं। हमारा मानना है कि दोस्ती के साथ अलग दृष्टिकोण भी हो सकते है और हमारी उम्मीद है कि, एक-दूसरे के दृष्टिकोण को सोच-समझ कर चर्चा करके एक अच्छा समझौता बना सकते हैं।