Dewas News: इंदौर विधायक गोलू शुक्‍ला के पुत्र रूद्राक्ष को बचाती रही पुलिस, दबाव के बाद मारपीट की धारा में केस दर्ज, थाने में मुस्‍कुराते दिखे

सोमवार देर रात पुलिस ने रुद्राक्ष समेत नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की। सवाल उठे कि अब तक तो पुलिस को धाराएं नहीं मिल रहीं थीं, फुटेज नहीं दिख रहे थे, एक ही रात में धाराओं को भी खोज लिया और फुटेज भी निकाल लिए।

By Chandra Prakasha SharmaEdited By: Navodit SaktawatPublish Date: Tue, 15 Apr 2025 09:09:24 PM (IST) Updated Date: Tue, 15 Apr 2025 09:30:11 PM (IST

HighLights

  1. विधायक गोलू शुक्‍ला के पुत्र को बचाने की कोशिश रही नाकाम।
  2. चौतरफा दबाव के बाद आखिर पुलिस को करना पड़ा केस दर्ज।
  3. एक ही रात में पुलिस को धाराएं मिल गईं और फुटेज भी प्राप्‍त।

नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। सत्ता का रौब दिखाकर देवी के दर में जबरन पट खुलवाने के आरोपों से घिरे इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष को पुलिस ने बचाने की पूरी कोशिश की। हर बार यही कहा कि जांच कर रहे हैं, जब चौतरफा दबाव पड़ा तो कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की।

naidunia_image

  • रुद्राक्ष शुक्ला, अमन शुक्ला निवासी इंदौर, लोकेश चांदवानी निवासी उज्जैन, जीतू रघुवंशी निवासी देवास, मनीष तेजवानी निवासी उज्जैन, अनिरुद्ध सिंह पंवार व हनी निवासी इंदौर, सचिन और प्रशांत निवासी देवास को आरोपित बनाया।
  • सभी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व धमकाने की धाराएं (बीएनएस 296, 115 (2), 351(3)) लगाई हैं। मोटर व्हीकल एक्ट में भी इन नौ आरोपितों के साथ ही अन्य को आरोपित बनाया है।

naidunia_image

11 अप्रैल की रात हुई घटना के बाद से ही पुलिस रुद्राक्ष को बचाने में जुटी रही। सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने घटना पर नाराजगी जताई और तल्ख बयान दिया कि किसी का भी बेटा हो, आपराधिक कृत्य का अधिकार किसी को नहीं।

naidunia_image

एसडीएम की अनुमति के बिना वाहन टेकरी पर नहीं जाएंगे वाहन

  • जिस अधिकारी व कर्मचारी ने आधी रात वाहनों के काफिले को माता टेकरी पहुंचने की अनुमति दी, उस पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
  • घटना के बाद यह नवाचार किया कि अब एसडीएम की अनुमति के बाद ही वाहन टेकरी पर जाएंगे, लेकिन यह नियम तो पहले से बना था।
  • ऐसे में किस कर्मचारी ने किसके कहने पर वाहनों को टेकरी पर जाने दिया, इस पर जांच तक नहीं हुई।

naidunia_image

चुप्पी साधे रहे भाजपा नेता

  • सवालों के घेरे में भाजपा नेता भी हैं। अनुशासन की दुहाई देने वाले संगठन के पदाधिकारियों की जुबां से एक शब्द नहीं निकला।
  • सांसद, विधायक से लेकर जिलाध्यक्ष तक की चुप्पी ने सवाल खड़े किए। कांग्रेस ने भी घेरा और कहा कि छद्म सनातनी कहां गए।
  • कांग्रेस की ओर यह भी कहा गया कि रुद्राक्ष ने इससे पहले खजराना गणेश मंदिर, महाकाल मंदिर में भी सत्ता की हनक दिखाई थी।

naidunia_image

कोतवाली थाने पहुंचे पांच आरोपित

  • मंगलवार रात को आरोपित रूद्राक्ष शुक्ला समेत पांच आरोपित कोतवाली थाने पहुंचे। थाने में चली कागजी कार्रवाई के बाद जमानत मिल गई।
  • सुबह से यह बात प्रचारित की जा रही थी कि विधायक गोलू शुक्ला व रमेश मेंदोला माता टेकरी पहुंचेंगे। माता टेकरी पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे।
  • लेकिन अचानक रूद्राक्ष कोतवाली थाने पहुंचा जहां पूछताछ की गई। थाने से जमानत मिलने के बाद सभी आरोपित माता टेकरी पहुंचे। मीडिया से दूरी बनाकर रखी।

naidunia_image

यह था पूरा मामला

  • 11 अप्रैल की देर रात को लाल बत्ती व हूटर लगी कारों का काफिला माता टेकरी पहुंचा था। इसमें रूद्राक्ष सहित इंदौर, देवास व उज्जैन के समर्थक थे।
  • चामुंडा माता मंदिर के पट बंद हो चुके थे। पुजारी उपदेशनाथ से समर्थकों ने पट खुलवाने को कहा। मना करने पर अभद्रता कर धमकी दी।
  • इसके बाद पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने जीतू रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया। मामले ने तूल पकड़ा तो सोमवार देर रात को रूद्राक्ष सहित अन्य को आरोपित बनाया।

naidunia_imageपांच आरोपित हुए थाने में पेश

  • एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई पूरी हो चुकी है। नौ आरोपित चिन्हित थे, जिनमें से मंगलवार रात को पांच आरोपित कोतवाली थाने में पेश हुए।
  • इनके नाम अमन शुक्ला, रूद्राक्ष शुक्ला, मनीष तेजवानी, लोकेश चांदवानी व अनिरुद्ध पंवार है। नोटिस तामिल करवाकर मुचलके पर छोड़ा है। जांच जारी है।

Leave Comments

Top