नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। सत्ता का रौब दिखाकर देवी के दर में जबरन पट खुलवाने के आरोपों से घिरे इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष को पुलिस ने बचाने की पूरी कोशिश की। हर बार यही कहा कि जांच कर रहे हैं, जब चौतरफा दबाव पड़ा तो कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की।
11 अप्रैल की रात हुई घटना के बाद से ही पुलिस रुद्राक्ष को बचाने में जुटी रही। सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने घटना पर नाराजगी जताई और तल्ख बयान दिया कि किसी का भी बेटा हो, आपराधिक कृत्य का अधिकार किसी को नहीं।