HighLights
- शोभायात्रा विवाद में अब तक 17 लोग गिरफ्तार।
- दोनों पक्षों पर एफआईआर, उपद्रव के आरोप लगे।
- पुलिस ने 20 उपद्रवी चिह्नित कर कार्रवाई शुरू की।
नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना। हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर कर्नलगंज मस्जिद के सामने हुए उपद्रव के मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना की प्रतिक्रिया में मुस्लिम परिवारों के घरों पर पत्थरबाजी के मामले में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने 20 लोगों को चिह्नित कर लिया है। मंगलवार को प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुना पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार घटना के बाद शनिवार रात भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह की शिकायत पर विक्की खान, आमीन खान, गुड्डू खान, तोफिक खान सहित 15-20 अज्ञात पर एफआइआर हुई थी।
भाजपा नेताओं पर भी हुई कार्रवाई
अगले दिन कोतवाली थाने के एएसआइ महेश लकड़ा की शिकायत पर भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह, मोनू ओझा, विशाल अन्नोटिया, संजय रघुवंशी बग्गा सहित 10 लोगों को बिना अनुमति जुलूस निकालने, मस्जिद के सामने तेज आवाज में डीजे बजाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे लगाने और पत्थरबाजी के आरोप पर एफआइआर की है। 14 अप्रैल को विहिप के प्रदर्शन और चक्काजाम को लेकर भी एक एफआइआर हुई है।
इन लोगों पर भी दर्ज हुआ मामला
- कोतवाली थाना प्रभारी बृजमोहन भदौरिया ने कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे कार्यकर्ताओं के उपद्रव को लेकर शिकायत की है। इसमें रंजीत खटीक गुलाबगंज, आशीष रघुवंशी कैंट, कैलाश मौर्य पटेल नगर, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, राजेंद्र कुशवाह और 20-25 अन्य के खिलाफ शांति भंग की धारा में मामला दर्ज हुआ है।
- इस मामले में अब तक 20 उपद्रवी चिह्नित हो चुके हैं। वहीं एक अन्य मामला कर्नलगंज की रजियाबानो पत्नी मेहबूब खान की शिकायत पर दर्ज हुआ है। इसमें अंकित जाटव, विशाल अन्नोटिया, प्रेम जाटव, ओमप्रकाश कुशवाह, मोनू ओझा और 10-15 अन्य के खिलाफ आरोपित हैं।