सूत्रों ने बताया कि इन मामलों में वाड्रा के साथ कुछ कंपनियों और अन्य व्यक्तियों के नाम भी आरोपी और गवाह के रूप में शामिल हो सकते हैं। जैसे ही आरोपपत्र दाखिल होंगे, ईडी अदालत से इन मामलों में मुकदमा शुरू करने की अनुमति मांगेगी। हालांकि ईडी की ओर से अभी इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आरोपपत्र जल्द दाखिल किए जा सकते हैं। क्या है लंदन में संपत्ति से जुड़ा मामला
अब बात अगर ब्रिटेन की संपत्ति से जुड़े मामले की करें तो, इसमें ईडी का आरोप है कि लंदन के 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित मकान की मरम्मत वाड्रा के निर्देश पर की गई और खर्च भी उन्होंने ही वहन किया। यह संपत्ति कथित रूप से हथियार सौदागर संजय भंडारी ने खरीदी थी, जो अब ब्रिटेन में है और भारत प्रत्यर्पण से बच गया है।
बीकानेर भूमि मामले में पूछताछ जारी
वहीं बीकानेर भूमि मामले में वाड्रा और उनकी मां मौरीन से भी पूछताछ की गई है। ईडी ने यह केस राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर 2015 में दर्ज किया था, जिसमें आरोप है कि मामले में भारत-पाक सीमा के पास स्थित जमीनों के आवंटन में घोटाला हुआ है।
वाड्रा से पांच घंटे तक हुई पूछताछ
गौरतलब है कि ईडी ने 2008 के शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगातार दूसरे दिन बुधवार रॉबर्ट वाड्रा से पांच घंटे तक पूछताछ की। राॅबर्ट वाड्रा सुबह 11 बजे पत्नी प्रियंका गांधी के साथ ईडी मुख्यालय पहुंचे थे। दोपहर 1:10 बजे तक उनसे पूछताछ हुई और इसके बाद उन्हें दोपहर के भोजन के लिए घर जाने दिया गया। पूछताछ के दौरान प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर में ही मौजूद रहीं। इससे पहले ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से मंगलवार को छह घंटे पूछताछ कर बयान दर्ज किए थे।
वाड्रा ने बताया कार्रवाई की प्रतिक्रिया
वहीं पूछताछ के बाद वाड्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह सब उनके और उनके परिवार के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया है और हजारों पन्नों के दस्तावेज जमा किए हैं। वाड्रा ने यह भी कहा कि जनता अब जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं करती और 20 साल पुराने मामलों को अब खत्म किया जाना चाहिए।