कांग्रेस कार्यालय के समीप भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

राहुल गांधी का जलाया पुतला
भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समीप रेडक्रास अस्पताल स्थित चौराहे पर नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाया।
गौरतलब है कि विरोध में युवा मोर्चा ने प्रदेशभर में राहुल गांधी के पुतले जलाए। भोपाल में प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार सहित अनेक कार्यकर्ता बेरीकेड्स पर चढ़ गए और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने यहां आंसू गैस का रिसाव भी किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता और पुलिस के बीच मामूली झड़प भी हुई। युवा मोर्चा के प्रदर्शन में शामिल हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईंडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आना पूरी तरह से तकनीकी और कानूनी मामला है, इसलिए कांग्रेस को ईडी और आयकर जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर प्रदर्शन के माध्यम से दबाव डालने का प्रयास करने की बजाय उसे तकनीकी और कानूनी आधार पर अपना पक्ष अदालत में रखना चाहिए।
पवार ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के 90 करोड़ के शेयर यंग इंडिया कंपनी को ट्रांसफर कर दिए गए, जिसके शेयर होल्डर्स सोनिया गांधी और राहुल गांधी है। इस तरह यह पूरी संपत्ति एक परिवार के हाथ में आ गई। यह बताया गया था कि यंग इंडिया एक चैरिटेबल संस्था है, लेकिन यह क्या चैरिटी करती है, इसका किसी को कुछ नहीं पता। इस तरह से जो अखबार आजादी के आंदोलन में लड़ने वाले लोगों की आवाज को ताकत देने के लिए स्थापित किया गया था, उसे निजी व्यापार में बदल दिया गया।

Leave Comments

Top