भोपाल। जबलपुर संभाग के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओ की एक बैठक इंडियन कॉफी हाउस जबलपुर में रविवार 20 अप्रैल को आयोजित की गई है। जिसमें बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल करेंगी। बैठक में अग्रवाल संगठन विस्तार एवं पार्टी की अग्रिम कार्ययोजना के सम्बन्ध में आप साथियो को मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा एवं संगठन मंत्री रामकिशोर शिवहरे ने उक्त बैठक में जबलपुर संभाग के समस्त प्रदेश पदाधिकारी, जिला एवं विधानसभा पदाधिकारियों एवं सक्रिय साथियो से उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया है।