MEA: 'OIC के मंच का दुरुपयोग की उसकी पुरानी आदत', PM मोदी के सऊदी से पहले विदेश मंत्रालय का पाकिस्तान पर हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Sat, 19 Apr 2025 09:58 PM
MEA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब दौरे से पहले विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि ओआईसी के मंच का दुरुपयोग करना उसकी पुरानी आदत है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत इस मुद्दे पर लगातार ओआईसी के सदस्य देशों के सामने अपनी बात रखता रहा है।                   विदेश सचिव विक्रम मिस्री से प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पूछा गया कि पाकिस्तान बार-बार ओआईसी के मंच का दुरुपयोग करता है, जबकि सऊदी अरब को इस संठन की एक प्रमुख आवाज के रूप में देखा जाता है। इस सवाल के जवाब में मिस्री ने कहा, ओआईसी का दुरुपयोग करना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। हम हमेशा इसका विरोध करते आए हैं और अपने मित्र और ओआईसीके साझेदार देशों के सामने इस पर अपनी बात भी रखी है।पाकिस्तान की हरकतों पर मिस्री ने आगे कहा, ओआईसी के अन्य सदस्य देशों में हमारे सहयोगियों और मित्रों की भी एक राय है कि पाकिस्तान बार-बार इस मंच पर कैसी शरारत करता है। हम लगातार अपने विचार साझा करते रहेंगे और उन्हें ये बताना जारी रखेंगे कि पाकिस्तान की इन आदतों को हम किस नजरिए से देखते हैं।                             ओआईसी क्या है 
इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अंतर-सरकारी संगठन है। इसमें चार महाद्वीपों के 57 देश सदस्य हैं। ओआईसी खुद को मुस्लिम दुनिया की सामूहिक आवाज मानता है और इसका मकसद मुसलमानों के हितों की रक्षा करना और दुनिया में शांति व सद्भाव बढ़ाना है।
प्रधानमंत्री की सऊदी यात्रा से पहले आया बयान 
विदेश सचिव विक्रम मिस्री का यह बयान ऐसे समय आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अप्रैल को सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। यह यात्रा क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रही है। प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होंगे। यह पीएम मोदी की तीसरे कार्यकाल में पहली सऊदी यात्रा होगी। इससे पहले वह 2016 और 2019 में भी वहां जा चुके हैं।

Leave Comments

Top