भोपाल। राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके में बलात्कार पीड़ित युवती पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार रात की है। पीड़िता सब्जी खरीदने ने निकली थी, तब स्कूटी सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि हमले में युवती मामूली झुलसी है। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार राजधानी के भेल इलाके की 24 वर्षीय युवती ने कुछ समय पहले मिसरोद थाने में अपने लिव इन पार्टनर आकाश गांगल के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी युवक टाइल्स की दुकान पर काम करता है। गुरुवार रात करीब आठ बजे युवती पैदल बाजार सब्जी खरीदने के लिए जा रही थी, तभी गणेश मंदिर के पास काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर आए आरोपी आकाश ने कांच की बोतल में रखे एसिड को उस पर फेंक दिया और भाग गया। गाड़ी आकाश का साथी चला रहा था और वह बैठा हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए। पीड़िता के चेहरों पर तेजाब के हल्के छींटे लगे थे, जिसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।