भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावेदारों ने बढ़ाई सक्रियता

भोपाल। भाजपा संगठन में इन दिनों भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर दावेदारों की सक्रियता बढ़ गई है। संगठन भी इस पद के लिए एक ऐसे युवा का चयन करना चाह रहा है, जो प्रदेश के युवाओं के बीच पहचाना नाम हो, वहीं कई नेता अपने समर्थकों को इस पद पर बैठाने के लिए सक्रिय नजर आ रहे हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल अब भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) को नए सिरे से संवारने की तैयारियों में जुट गए हैं। संगठन की रणनीति ऐसे नेतृत्व को आगे लाने की है जो न केवल ऊर्जावान हो बल्कि युवा कार्यकर्ताओं के बीच व्यापक स्वीकार्यता भी रखता हो। इसी दिशा में अब भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर राजधानी से लेकर जिलों तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, कई वरिष्ठ भाजपा नेता अपने-अपने समर्थक युवा नेताओं को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए आगे बढ़ाने में सक्रिय हैं। वर्तमान में प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री राहुल तिवारी, उपाध्यक्ष विवेक चौहान, मीडिया प्रभारी अंकित गर्ग, सहित योगेंद्र सिंह और कुलदीप राठौर प्रमुख दावेदारों में गिने जा रहे हैं। वहीं, प्रवीण शर्मा और गजेंद्र तोमर के नाम भी चर्चा में हैं, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पृष्ठभूमि से आते हैं। जानकारी के अनुसार, इनमें से कुछ नेता लंबे समय से संगठन में सक्रिय हैं, जबकि कुछ को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नजदीकी का लाभ मिल सकता है।

Leave Comments

Top