Ratapani Sanctuary: जंगल सफारी में बाघ की मस्ती! सामने दिखा ऐसा नजारा थम गए सैलानियों के कैमरे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायसेन Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Mon, 03 Nov 2025 02:42 PM IST

रायसेन जिले के प्रसिद्ध रातापानी अभयारण्य में इन दिनों बाघों की मस्ती और अटखेलियों के नजारे सैलानियों को खूब रोमांचित कर रहे हैं। जंगल सफारी के दौरान सैलानियों ने एक बाघ को खुले जंगल में अटखेलियां करते हुए कैमरे में कैद किया।

रायसेन जिले के प्रसिद्ध रातापानी अभयारण्य में इन दिनों बाघों की अटखेलियां देखने को मिल रही हैं, जिससे सैलानी रोमांचित हैं। जंगल सफारी के दौरान सैलानियों ने एक बाघ को खुले जंगल में अटखेलियां करते हुए कैमरे में कैद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जंगल सफारी में दिखा दुर्लभ नज़ारा

Raisen News: Tourists captured the fun of the tiger on camera in Ratapani Sanctuary.

रातापानी अभयारण्य में बाघ। - फोटो : अमर उजाला
सैलानियों ने एक बाघ को खुले जंगल में खेलते और टहलते हुए कैमरे में कैद कि

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Raisen News: Tourists captured the fun of the tiger on camera in Ratapani Sanctuary.

रातापानी अभयारण्य में बाघ। - फोटो : अमर उजाला
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ पेड़ों के बीच मस्ती करता दिखाई दे रहा है।

70 से ज्यादा बाघों की मौजूदगी

Raisen News: Tourists captured the fun of the tiger on camera in Ratapani Sanctuary.

रातापानी अभयारण्य में बाघ। - फोटो : अमर उजाला
रातापानी अभयारण्य में इस समय 70 से अधिक बाघ हैं, जो यहां की जैव विविधता का प्रमाण है।

सैलानियों में रोमांच चरम पर

Raisen News: Tourists captured the fun of the tiger on camera in Ratapani Sanctuary.

रातापानी अभयारण्य में बाघ। - फोटो : अमर उजाला
बाघ को इतने नजदीक से देखकर सैलानी उत्साह और रोमांच से झूम उठे, कई ने मोबाइल पर पल कैद किए।

वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था

Raisen News: Tourists captured the fun of the tiger on camera in Ratapani Sanctuary.

अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा और निगरानी के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं ताकि बाघों की दिनचर्या प्रभावित न हो। बाघों की बढ़ती गतिविधियों से रातापानी की जंगल सफारी अब सैलानियों के लिए यादगार अनुभव बनती जा रही है।

Leave Comments

Top