मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पचमढ़ी में आयोजित जिला कांग्रेस अध्यक्षों के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन विचारमंथन, संवाद और संगठनात्मक गतिविधियों के साथ सम्पन्न हुआ। दिन की शुरुआत झंडा वंदन के साथ हुई, जिसके बाद प्रशिक्षक अरुण शर्मा के निर्देशन में प्रतिभागियों ने सामूहिक योग और शारीरिक व्यायाम सत्र में भाग लिया। इधर भोपाल शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना को पितृ शोक होने के कारण शिविर में शामिलन नहींं सके।
तीन अहम सत्रों में हुआ गहन मंथन
1- धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव विषय पर विधायक एवं एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस की आत्मा देश की एकता, सद्भाव और विविधता में विश्वास से जुड़ी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि संगठन के हर स्तर पर इन मूल्यों को जीवंत रखें।
2- संगठन निर्माण की प्रक्रिया पर सांसद शशिकांत सेंथिल ने कहा कि कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त करने और जनता के मुद्दों से सीधे जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने संगठनात्मक ढांचे को और गतिशील बनाने के सुझाव दिए।
3- मध्यप्रदेश सरकार की विफलताएं, जनहित के मुद्दे और कांग्रेस की आंदोलनात्मक रणनीति विषय पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनता के बीच सक्रिय रहने का आह्वान किया।
संवाद और अनुभव साझा करने का सत्र
शाम को आयोजित संवाद सत्र में जिला अध्यक्षों ने अपने क्षेत्रों के संगठनात्मक अनुभव साझा किए। प्रतिभागियों ने शिविर को कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा, एकता और दिशा देने वाला बताया। पचमढ़ी में चल रहा यह प्रशिक्षण शिविर कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और भविष्य की रणनीति तय करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।