Delhi Blast News Live: आई-20 कार के मालिक की हुई पहचान, हिरासत में युवक; NSG की टीम जांच करने पहुंची

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 11 Nov 2025 12:30 AM IST

 Delhi Lal Qila Blast Live Updates: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम करीब सात बजे एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही वहां खड़ी कई कारों में आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट पर रखा गया है। यहां पढ़िए पल-पल के अपडेट्स...

Delhi Red Fort Blast Live Updates Explosion in Car Near Historical Site Lal Qila Delhi News in Hindi

एनएसजी की टीम जांच करने पहुंची - फोटो : ANI

लाइव अपडेट

12:28 AM, 11-Nov-2025

सीएम रेखा गुप्ता ने जताया दुख

दिल्ली धमाके के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है। दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें मिलकर पूरे मामले की गहन जाँच में जुटी हैं। सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है कि अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें। कृपया केवल पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें।'
12:19 AM, 11-Nov-2025

जांच में जुटी FSL टीम

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट पर FSL अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने कहा, 'हम यहां जांच कर रहे हैं। सैंपल प्रयोगशाला में जाएंगे, उसके बाद ही पुष्टि होगी। जांच के बाद पता चलेगा।'
10:56 PM, 10-Nov-2025

Red Fort Explosion: जिस कार में हुआ धमाका, उसके मालिक की हुई पहचान

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए बम धमाके के मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। मामले की जांच कर रही गुरुग्राम पुलिस ने सलमान नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में सलमान ने दिल्ली के ओखला में एक व्यक्ति को गाड़ी बेचने की बात स्वीकार की है। सीआईए मानेसर प्रभारी ललित के नेतृत्व में जांच चल रही है। दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम भी पहुंची हुई है।

10:17 PM, 10-Nov-2025

Blast in delhi: चपेट में आए अब तक 20 लोगों की पहचान हुई, देखें पूरी सूची-

क्रम नाम आयु
1 शाइना परवीन, पिता मोहम्मद सैफुल्लाह, निवासी दिल्ली 23
2 हर्षुल, पिता संजीव सेठी, निवासी गदरपुर, उत्तराखंड 28
3 शिवा जायसवाल, पिता अज्ञात, निवासी देवरिया, यूपी 32
4 समीर, पिता अज्ञात, निवासी मंडावली, दिल्ली 26
5 जोगिंदर, पिता अज्ञात, निवासी नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली 28
6 भवानी शंकर सामरा, पिता अज्ञात, निवासी संगम विहार, दिल्ली 30
7 अज्ञात 35
8 गीता, पिता शिव प्रसाद, निवासी कृष्णा विहार, दिल्ली 26
9 विनय पाठक, पिता रामाकांत पाठक, निवासी आया नगर, दिल्ली 50
10 पप्पू, पिता दूधवी राम, निवासी आगरा, यूपी 53
11 विनोद, पिता विशाल सिंह, निवासी बैतजीत नगर, दिल्ली 55
12 शिवम झा, पिता संतोष झा, निवासी उस्मानपुर, दिल्ली 21
13 अज्ञात (अमन) 26
14 मोहम्मद शहनवाज़, पिता दिवंगत अहमद जमान, निवासी दरियागंज, दिल्ली 35
15 अंकुश शर्मा, पिता सुधीर शर्मा, निवासी ईस्ट रोहिताश नगर, शाहदरा, दिल्ली 28
16 अशोक कुमार, पिता जगबंश सिंह, निवासी अमरोहा, यूपी 34
17 अज्ञात 35
18 मोहम्मद फारुख, पिता अब्दुल कादिर, निवासी दरियागंज, दिल्ली 55
19 तिलक राज, पिता किशन चंद, निवासी हमीरपुर, हिमाचल 45
20 अज्ञात 52
21 अज्ञात 58
22 अज्ञात 28
23 अज्ञात 30
24 मोहम्मद सफवान, पिता मोहम्मद गुफरान, निवासी सीता राम बाजार, दिल्ली 28
25 अज्ञात 35
26 मोहम्मद दाऊद, पिता जानुद्दीन, निवासी लोनी, गाज़ियाबाद, यूपी 31
27 किशोरी लाल, पिता मोहन लाल, निवासी यमुना बाज़ार, कश्मीरी गेट, दिल्ली 42
28 आज़ाद, पिता रसुद्दीन, निवासी करताल नगर, दिल्ली 34
09:46 PM, 10-Nov-2025

lal qila news: पीएम मोदी ने भी व्यक्त की संवेदनाएं

पीएम मोदी ने कहा, आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।
 
09:45 PM, 10-Nov-2025

Delhi Lal Qila Blast: ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने भी जताया दुख

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, 'लालकिले के पास हुए विस्फोट में इतने सारे अनमोल जीवन के नुकसान के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'
09:34 PM, 10-Nov-2025
गृह मंत्री बोले-  सभी संभावनाओं की करेंगे जांच
आज शाम करीब 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ। इस विस्फोट में कुछ राहगीर घायल हुए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरी जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जाँच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊँगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।
09:24 PM, 10-Nov-2025
धमाके के बाद गृह मंत्री ने दी यह जानकारी
धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया को बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास आई-20 कार में धमाका हुआ है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीपी दिल्ली से बात हुई वह मौके पर हैं स्पेशल ब्रांच के प्रभारी सभी संभावनाओं पर जांच कर रहे हैं। मैं कुछ ही देर में घटनास्थल पर जाऊंगा और अस्पताल भी जाऊंगा। 
 
09:20 PM, 10-Nov-2025
लाल किला मेट्रो स्टेशन के दो गेट बंद
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके के बाद अभी गेट नंबर -1 व चार बंद हैं। एक नंबर मेट्रो गेट चांदनी चौक और चार नंबर लाल किला की तरफ जाता है।
09:17 PM, 10-Nov-2025
फोरेंसिक टीम ने लिए नमूने
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से नमूने लिए हैं। 

Leave Comments

Top