इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर होगा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108 वीं जयंती के अवसर पर 19 नवंबर  को भोपाल के रवींद्र भवन स्थित मुक्ताकाश मंच पर राष्ट्रीय स्तर का भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।
पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा तथा विचारक भास्कर राव रोकड़े ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। दोनों नेताओं ने 12 जुलाई 2024 को गृह मंत्रालय द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित करने की अधिसूचना की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना के बाद देश में इंदिरा गांधी के विरुद्ध सुनियोजित दुष्प्रचार शुरू कर दिया गया।  रोकड़े ने कहा कि 1960 और 1970 के दशक में एकाधिकारवादी पूंजीवाद और राजाओं-महाराजाओं के प्रभाव के कारण समाज में असमानता बढ़ रही थी। ऐसे कठिन समय में इंदिरा गांधी ने क्रांतिकारी निर्णय लेकर देश में समतामूलक और सर्वांगीण विकास की नींव रखी। उन्हीं के विचारों से प्रेरित होकर रोकड़े ने 2 मई 2022 को रीवा से सम्यक अभियान की शुरुआत की, जो नौ प्रमुख सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित है। पूर्व मंत्री शर्मा जिन्हें सम्यक अभियान का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है, ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता भंवर जितेंद्र सिंह के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया है ताकि समारोह को राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाया जा सके।
छिंदवाड़ा में किया जाएगा इंदिरा ज्योति यात्रा का शुभारंभ
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के तहत अब तक 107 आयोजन पूरे किए जा चुके हैं, जबकि 108वां और अंतिम समारोह भोपाल में राष्ट्रीय आयोजन के रूप में होगा। रोकड़े ने घोषणा की कि 6 जनवरी 2026 को छिंदवाड़ा के चिटनिस गंज से इंदिरा ज्योति यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा, यह वही स्थान है जहां महात्मा गांधी ने 1921 में असहयोग आंदोलन शुरू किया था।

Leave Comments

Top