अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप का कार्यक्रम बुधवार को घोषित कर दिया है। इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन 15 जनवरी से छह फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 41 मैच खेले जाएंगे जिसका खिताबी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा। दिलचस्प बात यह है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल नहीं हैं