ICC U19 WC: अंडर-19 विश्व कप का कार्यक्रम जारी, भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में नहीं; 15 जनवरी से होगा टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 19 Nov 2025 07:20 PM IST

अंडर-19 विश्व कप में चार ग्रुप होंगे जिसमें प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें हिस्सा लेंगी। इसके बाद सुपर छह चरण होगा जिसमें से चार टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी और फिर फाइनल मैच हरारे में होगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप का कार्यक्रम बुधवार को घोषित कर दिया है। इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन 15 जनवरी से छह फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 41 मैच खेले जाएंगे जिसका खिताबी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा। दिलचस्प बात यह है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल नहीं हैं

चार ग्रुपों में बंटी टीमें
अंडर-19 विश्व कप में चार ग्रुप होंगे जिसमें प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें हिस्सा लेंगी। इसके बाद सुपर छह चरण होगा जिसमें से चार टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी और फिर फाइनल मैच हरारे में होगा। शुरुआती दिन भारत अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ करेगा, जबकि जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से होगा। तंजानिया टूर्नामेंट में अपना डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलकर करेगी। 
पांच स्थल पर खेले जाएंगे मैच 
अंडर-19 विश्व कप के मुकाबले पांच स्थल पर खेले जाएंगे इनमें जिम्बाब्वे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब और क्वींस स्पोर्ट्स क्लब शामिल है। वहीं, नामीबिया में नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड और एचपी ओवल में इस वैश्विक टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे। भारत को ग्रुप ए में अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड हैं। वहीं, ग्रुप सी में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका होंगे। चौथे और आखिरी ग्रुप डी में तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका होंगे।
टूर्नामेंट में भारत का कार्यक्रम
आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की। इस टूर्नामेंट के जरिये तंजानिया पदार्पण करेगा, जबकि जापान की 2020 के बाद वापसी होगी। भारत को 15 जनवरी को अमेरिका से खेलना है। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से खेलना है। भारत के सभी मैच बुलावायो में होंगे। पहले दौर से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स खेलेंगी जिसमें छह छह टीमों के दो समूह होंगे।
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का पूरा कार्यक्रम...
U19 CWC26 Full Fixture 21X9
PS: ICC

Leave Comments

Top