इंडिगो ने शनिवार को 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं, जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच भारतीय रेलवे ने इंडिगो के मौजूदा संकट के मद्देनजर लोगों की मदद के लिए शनिवार को सभी जोनों में 84 विशेष ट्रेनों का एलान किया। रेल मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और हावड़ा जैसे प्रमुख शहरों में रेल यातायात के हालात का विश्लेषण करने के बाद विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई। ये ट्रेन इन सभी शहरों के बीच 104 फेरे (आवाजाही) लगाएंगी।