बृहन्मुंबई महानगरपालिका, जिसे बीएमसी के तौर पर भी जाना जाता है, के चुनाव तय समय से करीब चार साल के अंतराल के बाद कराए गए हैं। 15 जनवरी (गुरुवार) को बीएमसी चुनाव के लिए मतदान हुआ और अब जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक बीएमसी में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती दिख रही है। अगर यह रुझान नतीजों में बदलते हैं तो 25 साल में यह पहली बार होगा, जब ठाकरे परिवार का मुंबई महानगरपालिका पर शासन से ही बाहर हो जाएगा।
ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर बीएमसी में हुए चुनाव के मौजूदा रुझान क्या हैं? बीते चुनावों में क्या नतीजे रहे हैं और ठाकरे परिवार की ताकत कितनी रही? क्यों अब मुंबई से लेकर महाराष्ट्र और पूरे देश की नजरें इस महानगरपालिका पर जमी हैं? बृहन्मुंबई महानगरपालिका क्या जिम्मेदारियां निभाती है? इसका बजट और फंड्स कहां से आता है? आइये जानते हैं...