नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी और प्रदेश के 13 शहरों में आयोजित की जाएगी।
इसमें करीब 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। हालांकि, प्रदेश में कुल 79,486 शिक्षक पद खाली हैं, लेकिन इस भर्ती से केवल 10,756 पद भरे जाएंगे, जिसके बाद भी 68,730 पद खाली रह जाएंगे।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर तैयारी पूरी करें और परीक्षा केंद्र पर सभी जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचें। यह भर्ती उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।