Encounter in Kishatwar: किश्तवाड़ के छात्रू में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किश्तवाड़ Published by: विकास कुमार Updated Fri, 11 Apr 2025 11:05 PM अन्य आतंकियों की तलाश में जंगल में सेना, पुलिस व सीआरपीएफ जवानों के साथ पैरा कमांडो भी उतारे गए हैं। एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने कहा, जंगल में कई और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

किश्तवाड़ जिले के उपमंडल छात्रू के जंगल में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। आतंकियों की तलाश में बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। खोजी कुत्ते भी लगाए गए हैं।

तीन आतंकी पाकिस्तानी
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर छात्रू में नायदगाम के जंगलों में पिछले तीन दिनों से आतंकियों की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे आतंकियों के साथ संपर्क हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी पाकिस्तान के सैफुल्लाह मॉड्यूल का हिस्सा थे। यह वही मॉड्यूल है जिसने 15 जुलाई 2024 को डोडा में सेना की टीम पर घात लगाकर हमला किया था।
नौ महीने से सक्रिय थे आतंकी
वहीं, अन्य आतंकियों की तलाश में जंगल में सेना, पुलिस व सीआरपीएफ जवानों के साथ पैरा कमांडो भी उतारे गए हैं। एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने कहा, जंगल में कई और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। ऊंचे पहाड़ों, नीचे नदी और घने जंगल के कारण यह बहुत दुर्गम इलाका है। इसके बावजूद बहादुर जवान सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, घेरे में आए आतंकी इन जंगलों में पिछले 8 से 9 महीने से सक्रिय हैं।
आतंकियों के खात्मे तक जारी रहेगा ऑपरेशन
किश्तवाड़, डोडा व रामबन रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल ने कहा, किश्तवाड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। क्षेत्र में अन्य आतंकी घेर लिए गए हैं। जब तक वे सभी समाप्त नहीं हो जाते, ऑपरेशन जारी रहेगा।               आतंकियों की तलाश में जोफड़ में भी खंगाले जंगल

जोफड़ के कुलतियां में बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद से आतंकियों की तलाश शुक्रवार को भी जारी रही। पुलिस और सुरक्षाबल जंगलों को खंगाल रहे हैं। अभियान का दायरा बढ़ाया गया है। 9 अप्रैल को जोफड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ तीन घंटे मुठभेड़ चली थी। इसके बाद आतंकी भाग निकले। तभी से अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आतंकी जंगल में प्राकृतिक गुफा में छिप गए हैं या अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए हैं। आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों के साथ रामनगर थाना के प्रभारी पूर्व सिंह भी पुलिस जवानों के साथ जुटे हुए हैं। 


Leave Comments

Top