PBKS vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में केकेआर को 16 रनों से हराया, चहल ने झटके चार विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुल्लांपुर Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 15 Apr 2025 10:39 PBKS vs KKR 2025: पंजाब किंग्स ने स्पिनर युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी की मदद से केकेआर को 16 रनों से हराया और आईपीएल इतिहास का सबसे न्यूनतम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। केकेआर की टीम इस मैच में 100 रन भी नहीं बना सकी। 

लाइव अपडेट

10:38 PM, 15-Apr-2025

IPL Live Score PBKS vs KKR: रोमांचक मैच में जीता पंजाब

स्पिनर युजवेंद्र चहल की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइटडर्स (केकेआर) को 16 रनों से हराया। पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 111 रन बनाए। जवाब में केकेआर की पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब के लिए चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए और टीम को अभूतपूर्व जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। 

पंजाब ने इस तरह आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर का बचाव किया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी समय केकेआर की स्थिति अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में विकेट गंवाए। हालांकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे अंगकृष रघुवंशी के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की, लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही केकेआर की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। अंत में आंद्रे रसेल ने जरूर कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण वह अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हुए। 

केकेआर के लिए रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, जबकि रहाणे ने 17 और रसेल ने 17 रन बनाए। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा केकेआर का कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका, जबकि उसके तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। पंजाब के लिए चहल ने शानदार प्रदर्शन किया। वह इस सीजन अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। चहल ने आईपीएल में आठ बार किसी मैच में चार या इससे अधिक विकेट लिए हैं और उन्होंने इस मामले में सुनील नरेन की बराबरी कर ली है। 
10:35 PM, 15-Apr-2025

IPL Live Score PBKS vs KKR: केकेआर को नौवां झटका

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वैभव अरोड़ा को आउट किया। वैभव खाता खोले बिना आउट हुए। अर्शदीप ने इसी के साथ मेडन ओवर फेंका और विकेट भी अपने नाम किया। केकेआर को जीत के लिए 30 गेंदों पर 17 रनों की जरूरत है, जबकि उसका एक विकेट शेष है। 
10:20 PM, 15-Apr-2025

IPL Live Score PBKS vs KKR: केकेआर को आठवां झटका

मार्को यानसेन ने हर्षित राणा को बोल्ड कर केकेआर को आठवां झटका दिया। हर्षित छह गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। केकेआर को अब जीत के लिए 43 गेंदों पर 33 रनों की जरूरत है। 
10:14 PM, 15-Apr-2025

IPL Live Score PBKS vs KKR: चहल हैट्रिक के करीब

स्पिनर युजवेंद्र चहल अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने लगातार दूसरे गेंद पर विकेट लेकर केकेआर को सातवां झटका दिया है। रमनदीप सिंह खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं। चहल हैट्रिक पूरी करने के करीब हैं। चहल का इस मैच का यह चौथा विकेट है। 
10:12 PM, 15-Apr-2025

IPL Live Score PBKS vs KKR: रिंकू सिंह पवेलियन लौटे

युजवेंद्र चहल ने रिंकू सिंह को आउट कर केकेआर को छठा झटका दिया है। केकेआर ने 76 रन देकर छह विकेट गंवा दिए हैं और रिंकू सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। चहल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की है और वह अब तक तीन विकेट ले चुके हैं। 
10:07 PM, 15-Apr-2025

IPL Live Score PBKS vs KKR: केकेआर की आधी टीम पवेलियन लौटी

ग्लेन मैक्सवेल ने वेंकटेश अय्यर को आउट कर केकेआर को पांचवां झटका दिया। केकेआर ने इस तरह 74 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। उसे अभी जीत के लिए 56 गेंदों पर 38 रन बनाने हैं। वेंकटेश चार गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए। 
विज्ञापन
10:00 PM, 15-Apr-2025

IPL Live Score PBKS vs KKR: चहल को दूसरी सफलता

युजवेंद्र चहल ने अंगकृष रघुवंशी को आउट कर केकेआर को चौथा झटका दिया। अंगकृष अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 28 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। 
09:51 PM, 15-Apr-2025

IPL Live Score PBKS vs KKR: केकेआर को लगा तीसरा झटका

युजवेंद्र चहल ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर केकेआर को तीसरा झटका दिया। रहाणे और अंगकृष रघुवंशी के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़ लिए थे। चहल ने एलडीबल्यू आउट कर रहाणे को पवेलियन भेजा जो 17 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए।  
09:43 PM, 15-Apr-2025

IPL Live Score PBKS vs KKR: केकेआर का स्कोर 50 के पार

पंजाब किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर का स्कोर पावरप्ले के बाद 50 रन के पार पहुंच गया है। पंजाब ने पावरप्ले में केकेआर को दो झटके दिए, लेकिन अंगकृष और रहाणे ने मिलकर टीम को संभाला जिससे केकेआर का स्कोर छह ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 55 रन हो गया है। 
09:33 PM, 15-Apr-2025

IPL Live Score PBKS vs KKR: केकेआर का स्कोर 25 के पार

शुरुआती झटकों के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे अंगकृष रघुवंशी ने केकेआर को संभाला। केकेआर ने चार ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 26 रन बना लिए हैं। 

 

Leave Comments

Top