Bhopal: PCC में दिनभर चली मैराथन बैठक,3 साल पहले ही चुनावी तैयारी में जुटी कांग्रेस,संगठन को मजबूत करने पर जोर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Wed, 07 May 2025 09:09 PM IST
बुधवार को पीसीसी में दिन भर बैठकों का दौर चला।अलग-अलग पांच बैठकें आयोजित की गई। इधर कांग्रेस ने सेना के एयर स्ट्राइक की कार्रवाई के बाद संविधान बचाओ अभियान के तहत होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस जहां एक तरफ संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। वहीं प्रदेश के चुनावों में कांग्रेस को लगातार मिलती हार के चलते पार्टी अभी से चुनावी रणनीति भी तैयार कर रही है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही तीन साल बाद होंगे लेकिन, कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गई है। बुधवार को पीसीसी में दिन भर बैठकों का दौर चला। अलग-अलग पांच बैठकें आयोजित की गई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी इन बैठकों में चुनाव प्रबंधन विभाग, प्रशिक्षण विभाग, मीडिया, सोशल मीडिया विभाग की समीक्षा किया।
कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैलियां स्थगित
 भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक की कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संविधान बचाओ अभियान के तहत होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया है। साथ ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने भी अपने दौरे निरस्त कर दिए हैं। जानकारी रे लिए बतदें रि गुरुवार 8 मई को प्रदेश के सात जिलों में कांग्रेस की ओर से ‘संविधान बचाओ’ रैलियों का आयोजन प्रस्तावित था। छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर, कटनी, भिंड और मुरैना में 8 मई को रैलियां होनी थीं। लेकिन देश की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस ने इन रैलियों को स्थगित कर दिया है। कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों और विधायकों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।
दो हफ्तों में नियुक्त हों ब्लॉक अध्यक्ष
सबसे पहले चुनाव प्रबंधन विभाग की बैठक हुई। इस बैठक में विभाग के प्रभारी प्रियव्रत सिंह वर्चुअल जुडे। बैठक में चुनाव प्रबंधन विभाग के सदस्यों ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्षों और निचले स्तर पर जो संगठन में नियुक्तियां होनी है वो जितनी जल्दी हो जाएंगी उतनी तेजी से चुनाव प्रबंधन का काम शुरू हो जाएगा। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां दो सप्ताह में हो जाएं। जिन 5 जिलों में जिला अध्यक्ष के पद रिक्त हैं वहां भी जल्दी नियुक्ति की जाए। चौधरी ने संगठन प्रभारी सुखदेव पांसे और संजय कामले से कहा जो मामले पेंडिंग हैं उनकी जल्द मंजूरी लेकर फैसला करें। ताकि काम में तेजी आए।
मीडिया विभाग की बैठक में नहीं पहुंचे प्रवक्ता
मीडिया विभाग की बैठक में नवनियुक्त प्रवक्ताओं के साथ विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक को शामिल होना था। लेकिन, प्रवक्ता बैठक में नहीं पहुंचे। फिर मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के साथ जीतू पटवारी और हरीश चौधरी ने चर्चा की। सोशल मीडिया विभाग की बैठक में भी चेयरमेन चंचलेश व्यास और प्रभारी अभय दुबे शामिल हुए। पीसीसी में प्रशिक्षण विभाग और महाराष्ट्र के वर्धा में गांधी आश्रम चलाने वाले सचिन राव के नेतृत्व वाले संगम नेतृत्व की बैठक हुई।

Leave Comments

Top