Operation Sindoor: 'गलत जानकारी न फैलाएं, पहले सच जांचें फिर कुछ लिखें', चीनी अखबार को भारतीय दूतावास की फटकार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 07 May 2025 07:58 PM IST

चीन में भारतीय दूतावास ने वहां के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को कड़ी चेतावनी दी है। भारतीय दूतावास ने कहा कि अखबार को भारत-पाकिस्तान से जुड़ी खबरों को सोशल मीडिया पर डालने से पहले सही जानकारी की पुष्टि कर लेनी चाहिए। खासतौर पर भारतीय सेना की पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई के मामले में।

ग्लोबल टाइम्स ने बिना पुष्टि के डाली पोस्ट
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'प्रिय ग्लोबल टाइम्स न्यूज, हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह की गलत जानकारी डालने से पहले अपने तथ्यों की जांच करें और स्रोतों को परखें।'ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर झूठ फैलाने का आरोप
भारतीय दूतावास ने बताया कि पाकिस्तान के समर्थन में काम कर रहे कई सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत के खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा,' ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में कई बेबुनियाद दावे किए जा रहे हैं, जिससे जनता को गुमराह किया जा रहा है। मीडिया संस्थानों का यह कर्तव्य है कि वे बिना जांचे ऐसी खबरें न फैलाएं।'
पुरानी तस्वीर को नए हमले से जोड़ा जा रहा
भारतीय दूतावास ने भारत सरकार के पीआईबी फैक्ट चेक की एक पोस्ट का भी हवाला दिया। उसमें बताया गया कि पाकिस्तान समर्थक अकाउंट्स ने एक पुरानी तस्वीर को यह कहकर वायरल कर दिया कि पाकिस्तान ने भारत का राफेल जेट मार गिराया है। लेकिन हकीकत यह है कि वह तस्वीर साल 2021 की है, जब पंजाब के मोगा जिले में भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
भारत ने गलत खबरों पर कड़ी निगरानी शुरू की
भारत ने साफ कर दिया है कि ऐसी भ्रामक खबरों और फोटो-वीडियो के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। खासतौर पर जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य अभियानों की हो।

Leave Comments

Top