भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना शुक्रवार, 9 मई को दोपहर 12 बजे सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा के लिए खास दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे। हालांकि, बुधवार को हुई मॉक ड्रिल के बाद पुलिस पूरी तरह से तैयार है। जिलों में बढ़ेगी पेट्रोलिंग, गांव तक जागरूक करने के निर्देश दिए। इंटरनेट पर झूठी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए साइबर पुलिस भी इंटरनेट पर लगातार पेट्रोलिंग की जाए। जिला पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस की जिम्मेदारी तय की गई है।
विमानतल की बढ़ाई सुरक्षा
राजा भोज एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के बाहरी सर्किल में पुलिस बल की तैनाती की गई है और यहां आने वाले सभी वाहनों की कड़ी जांच हो रही है। शहर के 30 प्रमुख प्वाइंट्स पर भी पुलिस को विशेष जिम्मेदारी दी गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और आम लोगों को कोई परेशानी न हो।