Deaflympics 2025: टोक्यो बधिर ओलंपिक में भारत की ध्वजवाहक होंगी जर्लिन, 111 सदस्यीय दल रवाना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 12 Nov 2025 11:29 PM IST

भारत इस बार बधिर ओलंपिक में रिकॉर्ड 111 सदस्यीय दल भेज रहा है। बुधवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेल सचिव हरि रंजन राव ने भारतीय दल को औपचारिक रूप से विदाई दी। खिलाड़ियों का पहला जत्था गुरुवार को टोक्यो के लिए रवाना होगा।

तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता जर्लिन जयरातचागन को 15 नवंबर से टोक्यो में शुरू हो रहे बधिर ओलंपिक के लिए भारत की ध्वजवाहक नियुक्त किया गया है। भारत इस बार बधिर ओलंपिक में रिकॉर्ड 111 सदस्यीय दल भेज रहा है। बुधवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेल सचिव हरि रंजन राव ने भारतीय दल को औपचारिक रूप से विदाई दी। खिलाड़ियों का पहला जत्था गुरुवार को टोक्यो के लिए रवाना होग

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'विशेष खिलाड़ियों के लिए आयोजित वैश्विक टूर्नामेंटों में भारत की तेजी से हो रही प्रगति गर्व की बात है। खेलों के माध्यम से समावेशिता को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों के तहत हमें इस बार बधिर ओलंपिक में अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल भेजने की खुशी है। हर वर्ष हमारे पदकों की संख्या बढ़ रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम ब्राजील से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'

इस मौके पर जर्लिन जयरातचागन ने कहा, 'भारत की ध्वजवाहक चुना जाना मेरे लिए गर्व और भावनाओं से भरा क्षण है। यह मेरा तीसरा बधिर ओलंपिक है, लेकिन पहली बार मैं अपने देश का ध्वज लेकर नेतृत्व करूंगी। यह मेरे लिए बेहद खास अनुभव है।'

Leave Comments

Top