एनजीटी ने भोपाल की भोज वेटलैण्ड की सुरक्षा में लापरवाही पर नगर निगम और कलेक्टर को कड़ी फटकार लगाई है। अधिकरण ने झील क्षेत्र से अवैध निर्माण हटाने और पर्यावरण संरक्षण की कार्रवाई की व्यक्तिगत निगरानी के निर्देश दिए हैं।
मध्य प्रदेश में 25 साल पुराने सभी बांधों की जांच की जाएंगी। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इसके निर्देश दिए। सिलावट ने केरवां बांध के फुट ब्रिज क्षतिग्रस्त होने की जांच और उसके पुनर्निर्माण संबंधी कार्य तुरंत प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि बांधों, जलाशयों और उन पर बनी संरचनाओं की सुरक्षा सरकार की उच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के ऐसे सभी बांधों, जो 25 वर्ष पुराने हो गए हैं, उनका सर्वे कराएं, जहां भी आवश्यक हो कार्य कराएं और उनकी शत-प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करें। केरवां बांध के फुट ब्रिज क्षतिग्रस्त होने की जांच कराएं और फुट ब्रिज का पुनर्निर्माण संबंधी कार्य तुरंत प्रारंभ करें। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने बुधवार को केरवां बांध का निरीक्षण किया और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख अभियंता विनोद देवड़ा, मुख्य अभियंता ईएंडएम बीएस रावत, मुख्य अभियंता भोपालआरडी अहिरवार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।