बिहार चुनाव पर आरजेडी नेता सुनील सिंह कहते हैं, "2020 में हमारे कई उम्मीदवारों को जबरन हराया गया.मैंने मतगणना प्रक्रिया में शामिल अपने सभी अधिकारियों से अनुरोध किया है कि, अगर आप उस व्यक्ति को हराते हैं जिसे जनता ने अपना जनादेश दिया है, तो वही दृश्य आपने नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की सड़कों पर देखे, वही दृश्य बिहार की सड़कों पर भी दिखाई देंगे। आप आम लोगों को सड़कों पर उतरते देखेंगे...हम इसे लेकर पूरी तरह सतर्क हैं, और हम आपसे आग्रह करते हैं कि ऐसा कुछ भी न करें जो जनभावना के खिलाफ हो, जिसे जनता स्वीकार नहीं करेगी.हमें 140-160 सीटें मिल रही हैं और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार बनेगी।"
राजद नेता सुनील सिंह के विवादित बयान पटना की सड़कें नेपाल, बांग्लादेश जैसी होंगी पर एनडीए नेताओं ने पलटवार किया है. जदयू और भाजपा ने इसे हिंसा भड़काने की कोशिश बताते हुए पलटवार किया है. भड़काऊ बयान देने के आरोप में राजद नेता सुनील सिंह के खिलाफ BNS की धारा 174, 353, 352, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123(4) और 125 तथा IT एक्ट की धारा 66 के तहत FIR दर्ज की गई। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजद नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर कहा, "देश की विपक्षी पार्टियां जब देश के लोगों को इस तरह के बयान देकर उकसाने का प्रयास करें तो यह चिंता का विषय है. हार इन लोगों के गले से उतरने नहीं वाली है.जो संतोष NDA के नेताओं के चेहरों पर हैं वो महागठबंधन के नेताओं के चेहरों पर नहीं है जो अपने आप में बताता है कि वे लोग किस तरह से हार रहे हैं.मेरा विश्वास बिहार और बिहारियों पर है.मैं मानता हूं कि कोई नहीं चाहेगा कि 90 का जंगलराज लौटे.न केवल एग्जिट पोल पर मैं ये बयानबाजी कर रहा हूं बल्कि NDA के नेताओं की मेहनत पर मुझे विश्वास है