Election Result Live: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना आज, सुरक्षा मुस्तैद; सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Fri, 14 Nov 2025 12:43 AM IST
 

Election Result 2025, By Election Vote Counting Live: बिहार विधानसभा चुनाव के तहत सभी 243 सीटों के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब समेत सात राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों के परिणाम आज जारी होंगे। उपचुनाव वाली सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले गए, जबकि बिहार में दो चरणों (6 और 11 नवंबर) के तहत मतदान हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की  आठ सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज यानी 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में जानें चुनाव परिणाम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...

Election Result 2025 Live Bihar Vidhan Sabha Chunav Budgam Nagrota Ghatshila Tarn Taran by Election Result

विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - फोटो : अमर उजाला

लाइव अपडेट

12:40 AM, 14-Nov-2025

पूरे दिन मतगणना केंद्रों पर रहेंगे पार्टी के लोग

बिहार चुनाव के नतीजों पर सीपीआई (एम-एल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा "इस बार हमने देखा कि जिन लोगों ने वोटर लिस्ट में अपना नाम बचा लिया था, वे सभी वोट देने आए। एक और बाधा यह सुनिश्चित करना है कि वोटों की गिनती सही तरीके से हो। हमारे सभी संगठनों ने आपस में बात की है। हमारे सभी कार्यकर्ता तैयार हैं। सतर्कता के साथ, लोग पूरे दिन मतगणना केंद्रों पर रहेंगे। चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मतगणना स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से हो।"
12:36 AM, 14-Nov-2025

बिहार में बदलाव के लिए वोटिंग हुई-मुकेश सहनी

बिहार की राजधानी पटना में वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "बिहार में बदलाव के लिए वोटिंग हुई है। राज्य के युवाओं को बदलाव चाहिए, उन्हें रोजगार चाहिए। एनडीए को पता था कि वे कहीं नहीं टिकेंगे। महागठबंधन 200 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी। पैसे बांटकर जनादेश चुराने का जो काम पहले रात के अंधेरे में होता था, वही काम सरकार ने महिलाओं को 10,000 रुपये देकर किया है। उन्हें लगा था कि वे उन्हें वोट देंगे। लेकिन सभी माताएं-बहनें जानती हैं कि यहां रोजगार चाहिए।"
11:01 PM, 13-Nov-2025

Election Result Live: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना आज, सुरक्षा मुस्तैद; सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत राज्य की सभी 243 सीटों के अलावा उपचुनाव जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा, राजस्थान के अंता, झारखंड के घाटशिला, तेलंगाना के जुबली हिल्स, पंजाब के तरनतारन, मिजोरम के डम्पा और ओडिशा के नुआपाड़ा सीट पर हुए। सभी सीटों के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। 

Leave Comments

Top