MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को दी बधाई, बोले- बेटियां मेहनत से ऊंचाइयां छू रही

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 04 Nov 2025 04:55 PM IST

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत की जीत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की खिलाड़ी क्रांति गौड़ को वीडियो कॉल कर बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत की शानदार जीत पर टीम की खिलाड़ी और मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को वीडियो कॉल कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों ने वन-डे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा है। छतरपुर की रहने वाली क्रांति गौड़ ने फाइनल मैच में टीम की जीत में अहम योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है।

डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से बेटियां लगातार नई ऊंचाइयां छू रही हैं और प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं। मुख्यमंत्री ने क्रांति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार खिलाड़ियों और युवाओं के साथ हर कदम पर खड़ी है।

Leave Comments

Top