पटवारी ने बोला हमला, कहा मत अधिकार बचाना हमारा दायित्व
भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा और एसआईआर पर तीखा हमला बोला है। जीतू ने कहा है कि मत अधिकार बचाना ही हमारा सबसे बड़ा दायित्व है और सबसे बड़ी देशभक्ति मत अधिकार को बचाना ही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब चुनाव आयोग की बजाय भाजपा के नेता क्यों दे रहे हैं।
पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के विचार,रीति नीति और हर चीज भारत के सविंधान से मिलती हैं इसलिए कांग्रेस ही इस दिशा में काम कर सकती है। भाजपा के विचार से सिर्फ कांग्रेस ही लड़ सकती है। वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने बड़े-बड़े तथ्य सामने रखे हैं, लेकिन वोट चोरी पर चुनाव आयोग ने नहीं, भाजपा जवाब दे रही है। इसको क्या समझा जाए। चुनाव आयोग को सविंधान ने अलग ताकत दी है, लेकिन भाजपा उसको भी प्रभावित कर रही है। चुनाव आयोग क्या भारत सरकार से अधीन काम कर रहा है।
एसआईआर को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से सजग
वहीं जीतू ने कहा कि मध्य प्रदेश में एसआईटार को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से सजग है और परसों मतलब कि 8 नवंवर को पूरी वस्तुस्थिति देश और प्रदेश के सामने रखेंगे। हम हर बूथ पर लड़ेंगे, एक भी वोट से अन्याय नहीं होने देगें और देश के नागरिक के हक को बचाने का काम करेंगे।
जिला अध्यक्षांं को सौंपी जिम्ममेदारी
पटवारी ने कहा कि पचमढ़ी में चल रहे जिला अध्यक्षों के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर में भी एसआईआर से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची कार्य और एसआईटार मॉनिटरिंग की निगरानी करेंगे।
प्रशिक्षण शिविर के बाद राजनीतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग ने सभी जिलों में एसआईआर और राजनीतिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति की है। यह कदम पार्टी के संगठनात्मक पुनर्गठन और बूथ स्तर तक मजबूत नेटवर्क खड़ा करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। पचमढ़ी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के बाद अब चयनित प्रशिक्षक अपने-अपने जिलों में मतदाता सूची कार्य, बूथ सशक्तिकरण और राजनीतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे।