सोयाबीन फसल पर किसानों को प्रति क्विंटल 1,300 रुपये भावांतर राशि देगी मध्य प्रदेश सरकार, मॉडल रेट की भी घोषणा

Soybean Model Price: मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सोयाबीन उत्पादक किसानों को उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए प्रति क्विंटल 1300 रुपये देने का फैसला किया है। दूसरी ओर भावांतर योजना में अभी तक मंडियों में हुई बिक्री की दर का औसत निकालकर चार हजार रुपये मॉडल रेट करने का फैसला किया है।

By Mohan Kumar  Edited By: Mohan Kumar  Publish Date: Fri, 07 Nov 2025 07:39:25 PM (IST)
Updated Date: Fri, 07 Nov 2025 07:39:25 PM (IST)

सोयाबीन फसल पर किसानों को प्रति क्विंटल 1,300 रुपये भावांतर राशि देगी मध्य प्रदेश सरकार

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। सोयाबीन उत्पादक किसानों को उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए सरकार प्रति क्विंटल 1,300 रुपये अपनी ओर से देगी। भावांतर योजना में अभी तक मंडियों में हुई बिक्री की दर का औसत निकालकर चार हजार रुपये मॉडल रेट तय किया है

13 नवंबर को किसानों को मिलेगी राशि

13 नवंबर को अंतर की यह राशि पंजीकृत किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5,328 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। मंडियों में इससे कम भाव मिलने के कारण प्रदेश सरकार ने भावांतर योजना लागू की है। इसमें मंडियों में बिक्री का औसत मूल्य निकालकर मॉडल रेट तय करने का निर्णय लिया गया। इस योजना का लाभ लेने के लिए नौ लाख 36 लाख किसानों ने पंजीयन कराया।

सोयाबीन का मॉडल रेट भी तय किया गया

योजना की अवधि प्रदेश में 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक रखी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से चर्चा में बताया कि भावांतर योजना में सोयाबीन का प्रति क्विंटल मॉडल रेट 4,000 रुपये से अधिक तय किया गया है। किसानों को उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूर्ण लाभ दिलाने के लिए सोयाबीन उत्पादक किसानों को 1,300 रुपये प्रति क्विंटल दिए जाएंगे। 13 नवंबर को यह राशि अंतरित होगी।


Leave Comments

Top