बिरसा मुंडे जयंती की तैयारियों को लेकर सक्रिय हुई भाजपा
भोपाल। राज्य में बिरसा मुंडे की जयंती को बड़े स्तर पर मनाने के भाजपा और सरकार के फैसले के बाद संगठनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी. एल. संतोष 10 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर भोपाल आ रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान वे पार्टी के आदिवासी समूह से जुड़े पदाधिकारियों और नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे।
जानकारी के अनुसार, संतोष इन बैठकों में आदिवासी समुदाय के बीच पार्टी की पहुंच को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वे आदिवासी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर फीडबैक भी लेंगे। भाजपा आदिवासी मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर काम कर रही है और आगामी समय में इस दिशा में और सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में है। संतोष अपने दौरे के दौरान पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं और संगठन पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। चर्चा का मुख्य एजेंडा ’’सरकार और संगठन के बीच समन्वय को और सशक्त बनाना’’ रहेगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, हाल ही में भाजपा ने नए पदाधिकारियों की टीम गठित की है। वहीं, राज्य में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर संगठन सरकार के कार्यों का आकलन भी कर रहा है। इस सिलसिले में संतोष कुछ आदिवासी वर्ग के नेताओं और कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर सरकार के कामकाज और जनप्रतिसाद पर फीडबैक लेंगे।