मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत - फोटो : अमर उजाला
भोपाल में मॉडलिंग कर रही एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतका की पहचान सागर जिले के मंडीबामोरा निवासी खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) के रूप में हुई है, जो कई वर्षों से भोपाल में रहकर मॉडलिंग कर रही थी। सोमवार तड़के उसका प्रेमी कासिम उसे भैंसाखेड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा और वहीं छोड़कर फरार हो गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया
पुलिस के अनुसार मॉडल की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि युवती गर्भवती थी और उसके प्राइवेट पार्ट व कंधे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने प्रेमी कासिम पर लव जिहाद के नाम पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और फुल पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।
लिव-इन रिलेशन में रह रही थी मॉडल
खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा मूलतः विदिशा की रहने वाली थी और बीए प्रथम वर्ष के बाद उसने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग शुरू की थी। वह सोशल मीडिया पर ‘डायमंड गर्ल’ नाम से सक्रिय थी और उसके करीब 12 हजार फॉलोअर्स थे। जांच में सामने आया कि वह पिछले कुछ समय से कासिम के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी।
ऑटो से अस्पताल लाया था आरोपी
बैरागढ़ क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य राज सिंह ने बताया कि आरोपी कासिम सोमवार अल सुबह खुशबू को ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचा। उसने खुद को उसका दोस्त बताते हुए रजिस्टर में एंट्री कराई और अपना मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद वह मौका पाकर फरार हो गया।
खुशबू की मां लक्ष्मी अहिरवार ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले ही कासिम ने फोन कर कहा था कि उनकी बेटी उसके साथ है लेकिन बाद में पता चला कि वह लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। लक्ष्मी का कहना है कि कासिम ने उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, उसके चेहरे पर सूजन थी और शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने बेटी की हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कासिम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह मामला आत्महत्या, हादसा या कुछ और है।