एसआईआर प्रक्रिया पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कहा एक भी वोट कटने नहीं देंगे
भोपाल।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्य प्रदेश में भी ’एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस अभियान के तहत बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाताओं की वास्तविक स्थिति का सत्यापन कर रहे हैं। आयोग का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना और फर्जी मतदान की संभावनाओं पर अंकुश लगाना है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज बुधवार को एसआईआर प्रक्रिया को लेकर गठित प्रदेश समन्वय समिति’ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने एसआईआर प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी समस्याओं और आयोग द्वारा की जा रही खामियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलकर इन खामियों को दूर करने की मांग करेगा। पार्टी ने कहा कि वह पूरी तरह सतर्क है और आयोग की हर गतिविधि पर नजर रखेगी। कांग्रेस का दावा है कि यदि प्रक्रिया पारदर्शी नहीं रही तो वह जनआंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
पटवारी बोले जनता को करेंगे जागरूक
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता एसआईआर प्रक्रिया पर नजर रखेगा। मैं खुद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं और जनता को जागरूक करूंगा कि किसी भी भ्रम या दबाव में न आएं। बीएलओ जब घर पहुंचे तो सही दस्तावेजों के आधार पर जानकारी दें, ताकि किसी का वोट अधिकार छीना न जा सके।
 
 
 

Leave Comments

Top