IND A vs SA A: ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी से भारत ए की जीत, पहले अनौपचारिक वनडे में द. अफ्रीका ए को दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजकोट Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 13 Nov 2025 10:18 PM IST

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन बनाए। जवाब में गायकवाड़ ने 129 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 117 रनों की पारी खेली जिससे भारत ए ने 49.3 ओवर में छह विकेट पर 290 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

ओवर में छह विकेट पर 290 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

India A vs South Africa A 1st Unofficial ODI match result and scorecard details Ruturaj Gaikwad hundered

ऋतुराज गायकवाड़ - फोटो : BCCI
 

विस्तार

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी की मदद से भारत ए ने पहले अनौपचारिक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ए को चार विकेट से हराया। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डीन फोरेस्टर, डिलानो पोटगिएटर और जोर्न फॉर्चूइन के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन बनाए। जवाब में गायकवाड़ ने 129 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 117 रनों की पारी खेली जिससे भारत ए ने 49.3 ओवर में छह विकेट पर 290 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। 
भारत ए की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने भारत ए को अच्छी शुरुआत दिलाई। अभिषेक 25 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। रियान पराग इसके बाद अपना विकेट जल्दी गंवा बैठे और आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर कप्तान तिलक वर्मा ने गायकवाड़ का साथ निभाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी हुई। इसे बार्टमैन ने तिलक को आउट कर तोड़ा जो 39 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 17 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। 
गायकवाड़ एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने शतक पूरा किया। हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज किए गए नीतीश कुमार रेड्डी ने दूसरे छोर पर गायकवाड़ का बखूबी साथ निभाया। वूरेन ने गायकवाड़ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके कुछ देर बाद बार्टमैन ने नीतीश को आउट किया जो 37 रन बनाकर आउट हुए। फिर निशांत सिंधू और हर्षित राणा ने भारत ए को जीत दिलाई। निशांत 29 रन और हर्षित छह रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ए के लिए वूरेन, फॉर्चूइन और बार्टमैन ने दो-दो विकेट लिए। 
दक्षिण अफ्रीका ए ने की थी खराब शुरुआत
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ए की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 53 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, फोरेस्टर, पोटगिएटर और फॉर्चूइन ने अर्धशतक लगाकर ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ए की पारी को संभाला, बल्कि टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक भी पहुंचाया। पोटगिएटर हालांकि शतक लगाने से चूक गए और 105 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, फोरेस्टर ने 83 गेंदों पर 77 और फॉर्चूइन ने 56 गेंदों पर 59 रन बनाए। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा दक्षिण अफ्रीका ए का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत ए के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधू, रियान पराग और नीतीश रेड्डी को एक-एक सफलता मिली। 
 

Leave Comments

Top