Bihar CM Oath : सीएम नीतीश कुमार दसवीं बार कहां ले रहे शपथ? 17 से 20 के बीच कार्यक्रम, तैयारी शुरू

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sun, 16 Nov 2025 06:26 PM IST

Bihar Election Result : बिहार विधान सभा चुनाव परिणाम के बाद शपथ ग्रहण की तैयारी तेज है। पीएम मोदी आएंगे, यह परिमाण की रात ही अमर उजाला ने बताया था। कहां हो रही अंतिम तैयारी, यह भी जानें।

बिहार विधान सभा 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब दसवीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन रहे हैं। अब उनके शपथ ग्रहण की तैयारी बहुत जोर-शोर से चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक़ नीतीश कुमार 19 नवंबर से 20 नवंबर के बीच शपथ ग्रहण करेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों की आने की चर्चा है। चूंकि राजभवन के राजेंद्र मंडपम में मरम्मत का काम चल रहा है, इसलिए यह भव्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। गांधी मैदान में लगभग 5000 वीवीआईपी अतिथियों के बैठने के लिए एक विशेष खंड तैयार किया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा। नीतीश कुमार के इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष नड्डा समेत सभी भाजपा और एनडीए शासित मुख्यममंत्री और विपक्ष के कुछ बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते हैं।


Leave Comments

Top