शुरू होगी पीएमश्री पर्यटन हेलिकाप्तटर सेवा, दो ज्योतिर्लिंग के भी कर सकेंगे दर्शन
भोपाल। प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी हो या कान्हा-बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और दोनों ज्योतिर्लिंग, अब पर्यटक इन लोकप्रिय स्थलों तक सिर्फ सड़क या ट्रेन से ही नहीं, बल्कि पीएमश्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा के जरिए आसमान से उड़ान भरते हुए भी पहुंच सकेंगे। यह सेवा 20 नवंबर से नियमित रूप से शुरू हो रही है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश देश में अंतर-राज्यीय वायु सेवा संचालित करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
नई सेवा से पर्यटकों का सफर न सिर्फ आसान होगा, बल्कि तेज भी। उदाहरण के तौर पर भोपाल से पचमढ़ी का सफर महज पाँच हजार रुपये में पूरा किया जा सकेगा, जबकि इंदौर से ओंकारेश्वर की दूरी केवल 25 मिनट में तय होगी। छह यात्रियों की क्षमता वाले इस हेलिकॉप्टर में परिवार और छोटे समूह आराम से यात्रा कर सकेंगे। उड़ान के दौरान सतपुड़ा की हरियाली, पहाड़ों की श्रृंखलाएँ और टाइगर रिजर्व के अद्भुत दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने इस सेवा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। पचमढ़ी, ओंकारेश्वर, कान्हा, बांधवगढ़, अमरकंटक और मैहर में नए हेलीपैड बनाए गए हैं, जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एयरपोर्ट तथा उज्जैन में हवाई पट्टी पहले से मौजूद हैं।
सप्ताह में पांच दिन मिलेगी सेवा
हेलिकॉप्टर सेवा सप्ताह में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और पुनः मंगलवार को संचालित होगी। बुधवार और गुरुवार को उड़ानें बंद रहेंगी। पर्यटन को तीन प्रमुख सेक्टरों वेलनेस, वाइल्ड लाइफ और धार्मिक में बांटकर यह सेवा शुरू की जा रही है। पहले चरण में चार प्रमुख शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर को जोड़ा गया है। वहीं दो ज्योतिर्लिंग (महाकाल-उज्जैन और ओंकारेश्वर-खंडवा), तीन नेशनल पार्क (कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा) और तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों (अमरकंटक, चित्रकूट-मैहर) को इस हवाई सुविधा से जोड़ा गया है।
सेक्टरवार जुड़े शहर
वेलनेस सेक्टर के तहत भोपाल, पचमढ़ी, मढ़ई, वाइल्ड लाइफ सेक्टर के तहत जबलपुर, मैहर, चित्रकूट, कान्हा, बांधवगढ़, अमरकंटक और धार्मिक सेक्टर इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर जोड़ा गया है।