मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक का इस्तीफा, संगठन ने किया नामंजूर
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर संगठनात्मक खींचतान खुलकर सामने आ गई है। इस बार विवाद का केंद्र पार्टी का मीडिया विभाग बना है, जहां प्रवक्ताओं के चयन के लिए शुरू किए गए टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया, वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी सार्वजनिक रूप से किए गए अपने ट्वीट हटाने पड़े।
दरअसल, 9 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने प्रदेश प्रवक्ताओं के चयन के लिए 11 सदस्यीय टैलेंट हंट समिति का गठन किया था। समिति में मीडिया विभाग के प्रभारी अभय तिवारी को अहम जिम्मेदारी दी गई, लेकिन मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया। इसी बात को लेकर असंतोष की शुरुआत हुई। इसके बाद 23 दिसंबर को मुकेश नायक ने अलग से आदेश जारी करते हुए अभय तिवारी को संयोजक और विधायक आरिफ मसूद को सह-संयोजक नियुक्त किया। साथ ही टैलेंट हंट की जिम्मेदारियां क्लस्टर के अनुसार बांट दी गईं। यह आदेश सामने आते ही संगठन में भ्रम और मतभेद की स्थिति बन गई।
प्रभारी ने आदेश किया निरस्त
कांग्रेस कमेटी के मीडिया और कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी महासचिव अभय तिवारी ने मुकेश नायक द्वारा जारी आदेश को निरस्त कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आदेश सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना जारी किया गया है। तिवारी ने कहा कि टैलेंट हंट समिति किसी एक विभाग के अधीन नहीं, बल्कि सीधे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अधीन है और इसके कार्यों का निर्धारण केवल अधिकृत नेतृत्व ही कर सकता है।
इस्तीफे से दिया संदेश, संगठन ने नहीं किया स्वीकार
लगातार बढ़ते विवाद के बीच मुकेश नायक ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेज दिया। पत्र में उन्होंने लिखा कि संगठन में नए लोगों के लिए जगह बननी चाहिए और इसी भावना के साथ वह स्वेच्छा से पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल को सकारात्मक बताते हुए संगठन को शुभकामनाएं भी दीं। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुकेश नायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। संगठन प्रभारी संजय कामले की ओर से जारी पत्र में इस्तीफा नामंजूर किए जाने की जानकारी दी गई। इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश कांग्रेस के भीतर संगठनात्मक संतुलन और समन्वय को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।