MP News: कांग्रेस में नहीं थम रही अंदरूनी कलह,स्थापना दिवस पर मीडिया प्रभारी रहे नदारत, पीसीसी चीफ ने दी सफाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sun, 28 Dec 2025 04:31 PM IS

कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर भोपाल में हुए कार्यक्रम में पार्टी की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आई। झंडावंदन के दौरान मीडिया प्रभारी मुकेश नायक मौजूद नहीं रहे, जिससे सियासी चर्चाएं तेज हो गईं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सफाई देते हुए कहा कि मुकेश नायक जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

MP News: Internal conflict continues in the Congress party; the media in-charge was absent on the foundation d

140वें स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झंडावंदन - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Follow Us
 
कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी की अंदरूनी कलह एक बार फिर सामने आ गई। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झंडावंदन का आयोजन हुआ, जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी ध्वज फहराया, लेकिन इस अहम मौके पर कांग्रेस के कुछ प्रमुख चेहरे नजर नहीं आए। कार्यक्रम में भोपाल से कांग्रेस के दोनों विधायक और पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक की गैरमौजूदगी ने सियासी चर्चाओं को हवा दे दी। खासतौर पर इसलिए क्योंकि मुकेश नायक ने एक दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे पार्टी ने औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। 
जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखेंगे
मीडिया प्रभारी के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने पर उठे सवालों के बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुकेश नायक जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखेंगे और पार्टी के भीतर चल रही अटकलों पर विराम लगेगा।पटवारी ने इस दौरान राज्य सरकार की भावांतर योजना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को उनका वास्तविक हक नहीं दे पा रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसान विरोधी नीतियों के कारण मजबूरी में योजनाओं के आयोजन कर रही है।
संगठन को घर-घर, गांव-गांव और बूथ स्तर तक मजबूत किया जाए
 जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस हमें पार्टी के मूल विचारों, लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की रक्षा और सामाजिक समरसता के संकल्प को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूल भाव वसुधैव कुटुम्बकम् है, जो समस्त मानवता में सद्भाव, भाईचारे और समानता की भावना को सशक्त करता है। पटवारी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि कांग्रेस संगठन को घर-घर, गांव-गांव और बूथ स्तर तक मजबूत किया जाए, ताकि संविधान की भावना के अनुरूप समाज के हर वर्ग युवाओं, आदिवासी, एसटी, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक भाइयों को न्याय दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे पर लगातार हमले हो रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा हम सबको एकजुट होकर कांग्रेस की सोच और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। जनता की भावनाओं के अनुरूप उनके विकास की लड़ाई, अधिकारों की लड़ाई और न्याय की लड़ाई पूरी ताकत से लड़नी होगी। यही कांग्रेस की पहचान है और यही हमारा संकल्प है।कांग्रेस का संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर
इधर, कांग्रेस में लगातार सामने आ रही असहमति और मीडिया प्रभारी के इस्तीफे के बाद भाजपा ने हमला तेज कर दिया है। भाजपा की सोशल मीडिया और आईटी टीम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पोस्ट किया कि कांग्रेस का संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर बढ़ रहा है।
स्थापना दिवस जैसे अहम मौके पर नेताओं की गैरहाजिरी ने कांग्रेस की गुटबाजी और अंदरूनी खींचतान को फिर उजागर कर दिया है, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है।

Leave Comments

Top