राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। डामोर जी मैं यहां घघरी कलां पंचायत में बैठा हूं। यहां जल जीवन मिशन में बोर तो हुआ है, पानी भी है, लेकिन टंकी में पानी नहीं पहुंचा है। इसे कब तक कराओगे? कब तक ग्रामीणों के घर तक नल से जल पहुंचेगा। आप इस कार्य तो तत्काल करो, जहां मुझे बात करनी होगी, मुझे बताओ, मैं बात कर लूंगा। डामोर जी आप टीम के साथ एक बार यहां आकर विजिट करके जाना। यहां और भी बोर करने की आवश्यकता है और बोर कर दें। गर्मी आ रही है तो पानी की दिक्कत होगी। कम से कम बस्ती के लोगों को पानी तो मिल जाए, इस कार्य को जल्द पूरा करें। मोबाइल पर संवाद का यह वाकया गुरुवार को कटनी जिले के गांव घघरी कलां का है।