'डामोर जी, घघरी कला पंचायत में बैठा हूं, यहां टंकी में पानी नहीं पहुंचा है', वीडी शर्मा ने मौके से अधिकारियों को लगाया फोन

गांव में आदिवासी बस्ती में जमीन पर बैठकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने चौपाल लगाई थी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके से ही अधिकारियों को फोन लगाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

By Navodit Saktawat Edited By: Navodit Saktawat Publish Date: Thu, 10 Apr 2025 10:09:46 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Apr 2025 10:22:51 PM (IST

HighLights

  1. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लगाई चौपाल, सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं।
  2. मौके से ही लगाया अधिकारियों को फोन, तत्काल कार्रवाई के निर्देश।
  3. भाजपा का गांव चलो अभियान में गांव-गांव पहुंच रहे हैं जनप्रतिनिधि।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। डामोर जी मैं यहां घघरी कलां पंचायत में बैठा हूं। यहां जल जीवन मिशन में बोर तो हुआ है, पानी भी है, लेकिन टंकी में पानी नहीं पहुंचा है। इसे कब तक कराओगे? कब तक ग्रामीणों के घर तक नल से जल पहुंचेगा। आप इस कार्य तो तत्काल करो, जहां मुझे बात करनी होगी, मुझे बताओ, मैं बात कर लूंगा। डामोर जी आप टीम के साथ एक बार यहां आकर विजिट करके जाना। यहां और भी बोर करने की आवश्यकता है और बोर कर दें। गर्मी आ रही है तो पानी की दिक्कत होगी। कम से कम बस्ती के लोगों को पानी तो मिल जाए, इस कार्य को जल्द पूरा करें। मोबाइल पर संवाद का यह वाकया गुरुवार को कटनी जिले के गांव घघरी कलां का है।

naidunia_image

  • दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ‘बस्ती चलो गांव चलो’ अभियान के तहत स्थानीय ग्रामीणों का हाल जानने पहुंचे थे।
  • ग्रामीणों ने शर्मा को एक पत्र सौंपकर कहा था कि गांव में बोर तो है लेकिन पानी टंकी तक नहीं पहुंच रहा है। पेयजल की समस्या हो रही है, इसका समाधान कराइए।
  • ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठे विष्णुदत्त शर्मा ने तुरंत ही मोबाइल से पीएचई विभाग के अधिकारी डामोर को फोन लगा दिया।
  • इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, स्ट्रीट वेंडर और उज्ज्वला योजना के बारे में ग्रामीणों से विस्तार से जानकारी ली और उन्हें लाभ उठाने को कहा।
  • गांव के लोगों ने शर्मा से अनैतिक गतिविधियों की शिकायत भी की। इस पर शर्मा ने मौके पर ही थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दी।
  • कहा कि यहां भाजपा की सरकार है, जहां इस प्रकार की गतिविधियों को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा।
  • उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी ने जनता के कामों में लापरवाही या कोताही बरती तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

Leave Comments

Top