हाईकोर्ट ने दिए हैं भर्ती निरस्त करने के आदेश
भोपाल। भोज मुक्त विश्वविद्यालय में महाप्रबंध बोर्ड की आपात बैठक हुई। इसमें सदस्यों को मप्र हाईकोर्ट से लिए विश्वविद्यालय के 27 प्रोफेसरों की भर्ती निरस्त करने के आदेश से अवगत कराया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि निरस्त प्रोफेसरों के नामों की सूची राजभवन भेजी जाए, जहां से आगे का फैसला लिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ सुशील मंडेरिया ने बताया कि उक्त बैठक वाइस चांसलर डॉ संजय तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भर्ती में निरस्त नामों की सूची राजभवन भेजने का निर्णय लिया गया। राजभवन से आदेश मिलने के बाद आगे की कार्यवाही जाएगी। निरस्त प्रोफेसरों में डॉ. अंजली सुहाने, डॉ. रेणु चोइटरानी, डॉ. सादिक मोहम्मद खान, डॉ. हेमलता बघेल, डॉ. भावना अयाचित, डॉ. सहदेव गुप्ता, डॉ. पूजा कश्यप, डॉ. सुरेश सरोठिया, डॉ. प्रकाश मिश्रा, डॉ. मोहम्मद हनीफ मेवाती, डॉ. याशमिन गनी खान, डॉ. विनोद कुमार अर्गल, डॉ. इफत खान, डॉ. कमलेश बोराना, डॉ. दिवाकर सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. रश्मि चतुर्थी, डॉ. नइमा कुमार, डॉ. अनुष्का नायक, डॉ. राहुल सिंघई आदि शामिल है।
इसके अलावा बैठक में सदस्यों ने निर्णय कर राजभवन से उक्त रिक्त हुए 27 प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती करने स्वीकृति मांगी है। इस आशय का प्रस्ताव पत्र भी राजभवन को भेजा जाएगा। राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद भोज विवि भर्ती प्रक्रिया यूजीसी के मापदंडों के मुताबिक करेगा।