जैन मुनियों पर हमला करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों ने पहले मांगे रूपए, फिर की मारपीट
भोपाल। प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में जैन मुनियों के साथ हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफतार कर लिया है। हिंसक वारदात में मुनियों के कपड़े फाड़े गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसमें एक मुनि के सिर पर गंभीर चोट आई।
नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम कछाला में तीन जैन संतों के साथ बीती रात छह बदमाशों ने मारपीट की, जिससे संतों के शरीर पर गंभीर चोट आई। इसके विरोध में जैन समाज द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल सिंगोली पहुंचे। यहां संतों से मिलकर उनका हाल जाना और जैन समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
यह थी घटना
जानकारी के अनुसार सिंगोली की ओर से जैन संत शैलेष मुनि, बालभद्र मुनि और मुनींद्र मुनि रविवार को विहार कर नीमच की ओर आ रहे थे। सूर्यास्त होने पर तीनों जैन संत सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम कछाला स्थित हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुक गए। इसी दौरान रात करीब 12 बजे तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने पहले मंदिर के सामने बैठकर शराब पी। उसके बाद मंदिर में विश्राम कर रहे जैन संतों के पास पहुंचे और उनसे रुपये मांगने लगे, जब मुनियों ने मना किया तो बदमाशों ने जैन मुनियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए एक जैन मुनि सड़क की ओर भागे। उन्होंने रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार से मदद मांगी। उससे समाज के लोगों को फोन करने के लिए कहा। बाइक सवार ने जैन समाज के कुछ लोगों को फोन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कठोर कार्रवाई की जाएगी
मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी मिली कि कल रात को नीमच जिले के सिंगोली में कुछ लोगों ने शराब पीकर जैन मुनियों के साथ अभद्र व्यवहार किया है। हमने तुरंत टीम बनाकर उन पर कार्रवाई की है। हमने संदेश भी दिया है कि ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव का संवेदनशील नेतृत्व है। नीमच जिले में जैन मुनियों के साथ हुई अभद्र व्यवहार की घटना के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
संतों की सुरक्षा नए सिरे से निर्धारित करें
नीमच में जैन संतों के साथ मारपीट के मामले में सरकार को घेरा है।  नीमच जिले के सिंगोली की घटना के मामले में भी जिम्मेदार पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पटवारी ने कहा कि सिंगोली क्षेत्र में जैन संतों पर प्राणघातक हमले की चिंताजनक सूचना मिली है। अहिंसावादी भगवान महावीर के अनुयायियों के साथ हुई यह अमानवीयता स्तब्ध करने वाली है। ऐसी जानकारी मिली है कि असामाजिक तत्वों ने नशेड़ियों के साथ मिलकर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम देने का दुस्साहस किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल पूरे प्रदेश में संतों की सुरक्षा को नए सिरे से निर्धारित करना चाहिए। सिंगोली घटना की त्वरित जांच व कठोर कार्रवाई भी तुरंत होनी चाहिए।

Leave Comments

Top